मंझौल. बेगूसराय ::-
मो0 नूर आलम ::-
25 सितंबर 2019
बुधवार
रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल के भूगोल विभाग से 45 छात्र-छात्राओं के समूह को आज बुधवार को प्रधानाचार्य नवीन कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक परिभ्रमण पर राजगीर रवाना किया.
यह समूह विश्व शांति स्तूप तथा ब्रह्म कुंड के दर्शन करेंंगे. उनके साथ ही महाविद्यालय के शिक्षक रविकांत आनंद, रामनंदन प्रसाद सिंह, निसार अहमद, पूर्णिमा तथा सविता कुमारी भी राजगीर के लिए रवाना हुई.
इस अवसर पर शिक्षक रविकांत आनंद ने बताया कि इस शैक्षणिक परिभ्रमण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सिर्फ ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थल की सैर कराना नहीं, बल्कि संबंधित स्थलों के ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व से अवगत कराना है. इस परिभ्रमण के माध्यम से छात्र-छात्राएं उस स्थल का बारीकी से अध्ययन कर अपने बौद्धिक ज्ञान को और समृद्ध कर पाएंगे.
किसी स्थल का साक्षात्कार होने के कारण तथा उससे संबंधित जानकारी अनुभव द्वारा प्राप्त होने के कारण पर्यटन और निवासी दोनों का अनेक प्रकार से विकास होता है. पर्यटन परस्पर एक दूसरे को सूचना ज्ञान, संस्कार और परंपराओं के आदान-प्रदान में सहायक होता है. जिससे भ्रमण पर आए समूह तथा स्थानीय व्यक्ति दोनों को ही सामाजिक सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास के अवसर प्राप्त होते हैं. तथा सभ्यता के विकास की नई दिशाएं खुलती है.
भूगोल विषय की अंतर विषयक प्रकृति पर्यटन के क्षेत्र से इसका संबंध पर्यटन भूगोल के रूप में स्थापित करती है. आज जिस गर्मजोशी से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. उससे भविष्य में यह क्षेत्र रोजगार के स्वर्णिम अवसर प्रदान करने वाला हो सकता है. ऐसे में यह परिभ्रमण छात्र-छात्राओं में पर्यटन को हॉबी के रूप में विकसित करने में सहायक होगा.

