बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
24 सितंबर 2019
मंगलवार
छात्र संघ का चुनाव नजदीक आते ही सभी छात्र संगठन अपने चुनावी रणनीति में मशगूल हो गए हैं। सभी छात्र संगठन अपने-अपने जीत के रन नीति बनाने लगे हैं। इसी सिलसिले में आज एबीवीपी नगर इकाई की बैठक जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार के आवास पर सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि इस बार भी एबीवीपी अकेले सभी कॉलेजों में चुनाव लड़ेगी
और GD कॉलेज सहित सभी महाविद्यालयों में एबीवीपी के पूरे पैनलों की जीत होगी।
अन्य संगठन एबीवीपी के डर से विचारों से समझौता कर गठबंधन कर लेते हैं, उसके बाद सालों भर आपस मे उठापटक करते रहते है व कॉलेज का माहौल खराब करते हैं। ये संगठन अगर छात्र हित में कार्य करते तो जरुर अकेले चुनाव लड़ते।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि लगातार तीसरी बार चुनाव होने वाला है लेकिन छात्र संघ के पदाधिकारियों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जाता है। जब तक छात्र संघ को अधिकार नही दिया जायेगा तो चुनाव करना व्यर्थ ही होगा।
विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिगत कुमार ने कहा कि ABVP कॉलेज परिसर में शैक्षणिक माहौल बनाने हेतु संघर्षरत है। इसलिए सभी छात्र छात्राओं से कहना चाहते हैं कि एबीवीपी के पूरे पैनलों को वोट करें।
नगर मंत्री शिवम कुमार ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन चुनाव निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाये किसी भी तरह की गड़बड़ी नही हो। बैठक में छात्र संघ चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।
उसके उपरांत GD कॉलेज स्तरीय चुनाव प्रभारी की नियुक्ति किया गया।
सोनू सरकार,
अभिगत कुमार ,
आयुष कुमार ,
शिवम कुमार ,
भीम कुमार,
सत्यम कुमार ,
सोनू मल्लिक ,
अतुल गर्ग ,
अतुल कश्यप ,
आर्यन सिन्हा,
सानू भारद्वाज ,
राजदीपक ,
कमलदीप ,
बंटी गौतम को बनाया गया।

