Sun. Dec 28th, 2025

कुपोषण बीमारियों का जड़ ::: प्रखंड मुख्यालय में पोषण मेले का आयोजन

भगवानपुर (बेगूसराय) ::-

राजीव नयन :-

18 सितंबर 2019
बुधवार

प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कोआपरेटिव गोदाम मे मंगलवार को प्रखण्ड बालविकास परियोजना पदाधिकारी राधिका रमन रानी की अध्यक्षता मे पोषण मेला आयोजित किया गया।

जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक रामदेव राय, तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी डा निशांत, तेघड़ा अनुमंडल पुलिस अधीक्षक आशीष आनंद तथा डीसीएलआर ने पहले फीता काटकर फिर दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम मे उपस्थित सेविका तथा सहायिका सहित अन्य लोगो को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक रामदेव राय ने कहा कि किसी भी कार्य को जिम्मेदारी के साथ साथ ईमानदारी से करने से सफलता निश्चित रूप से मिलती है और मिलेगी। आज जिम्मेदारी तथा ईमानदारी के अभाव मे ही कोई कार्य सफल नही हो पाते हैं। उन्होंने बालविकास के साथ साथ शिक्षा विभाग, जीविका तथा कृषि विभाग के कर्मीयो से कुपोषण से मुक्ति के लिए आम लोगो मे जागरूकता अभियान चलाने की अपील की।

श्री राय ने कुपोषण पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि कुपोषण के शिकार बच्चे रोगग्रस्त हो जाते हैं । कुपोषण के कारण बच्चे की मौत हो जाती है, इसलिए कुपोषण से मुक्ति दिलाना हम सबो का दायित्व है।

वही उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी डा.निशांत कुमार ने कहा कि कुपोषण रूपी विभीषिका से मुक्ति दिलाने के लिए बिहार सरकार पुरे राज्य मे अभियानछेड़ रखा है, लेकिन अभीतक हम इस अभियान मे पूर्ण सफल नही हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर ईमानदारी पूर्वक इस अभियान को सुचारू रूप से चलाया जाय तो निश्चित रूप से हमारा समाज कुपोषण मुक्त हो जायेगा। उन्होंने उपस्थित लोगो से इस पवित्र अभियान मे ईमानदारी पूर्वक सहयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम मे उपस्थित अनुमंडल आरक्षी अधीक्षक आशीष आनंद ने भी अपना विचार रखते हुए कहा कि बच्चे की परवरिश कैसे होती है, कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चो पर कैसे ध्यान रखना चाहिए ? मैने बचपन से अपने परिवार मे देखा है, समाज के हित मे सरकार द्वारा चलाए जा रहे यह कार्यक्रम सराहनीय है।

पोषण मेले का मुआयना करते विधायक एवं अन्य पदाधिकारी

कार्यक्रम मे उपस्थित डीसीएलआर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार तथा बालविकास परियोजना पदाधिकारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत मे गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिसके माध्यम से गर्भवती महिला को कुपोषण से मुक्ति के लिए कुछ युक्ति बताये गये।

मौके पर पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, बालविकास परियोजना कार्यालय के प्रधान सहायक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मीयो सहित बड़ी संख्या मे बच्चे उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed