Sun. Dec 28th, 2025

बैंकों को उपभोक्ता उन्मुखी होने तथा बैंकिंग कार्यप्रणाली को सरल, एवं सहज बनाने की आवश्यकता

बिहार-भोजपुर(आरा)

बबलू कुमार-

17 सितंबर 2019

मंगलवार

भोजपुर जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक विद्या भवन सभागार में उप विकास आयुक्त माधव कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने बैंकों को उपभोक्ता उन्मुखी होने तथा बैंकिंग कार्यप्रणाली को सरल, एवं सहज बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों को सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने तथा सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक व्यक्तियों को आच्छादित एवं लाभान्वित करने को कहा।

इस क्रम में उन्होंने सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों के हित में कार्य करने को कहा ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके। इसके लिए किसानों के हित में तथा कृषि के विकास के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रखंड बार शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस संदर्भ में उल्लेखनीय है कि लक्ष्य के परिप्रेक्ष्य में बैंकों की उपलब्धि असंतोषजनक पाया गया। उन्होंने गरीब किसानों के हित में संवेदनशील होकर केसीसी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कैंप मोड में कार्य करने को कहा।

उप विकास आयुक्त ने वर्तमान वैश्वीकरण एवं उदारीकरण के दौर में विद्यालयों में स्कूली बच्चों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने की जरूरत बतलाया ताकि जीवन के प्रारंभिक चरण में ही वित्तीय कामकाजों से संबंधित तथ्यों से व्यक्ति अवगत हो सके। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला के बैंकों का सीडी अनुपात28.46 तथा वार्षिक क्रेडिट प्लान 13% है।

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र सभी मिलाकर जिला में बैंकों की कुल 227 शाखाएं हैं तथा कुल 207 एटीएम है। उप विकास आयुक्त ने आगामी त्योहार के मौसम को देखते हुए बैंक अधिकारियों को क्षेत्रों में भ्रमण कर एटीएम के कार्यरत रहने की स्थिति के संदर्भ में जांच करने का निर्देश दिया । साथ ही मोबाइल एटीएम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं सिक्कों के लिए एक मेला आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा आरती देवी, अग्रणी बैंक प्रबंधक जेके वर्मा, डीआरडीए डायरेक्टर प्रमोद कुमार सहित भारतीय रिजर्व बैंक नाबार्ड के प्रतिनिधि तथा सभी बैंकों के प्रबंधक, प्रतिनिधि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed