Sun. Dec 28th, 2025

एबीवीपी बिहट नगर इकाई में, 21 सदस्यों की नगर इकाई का गठन

बिहट-बेगूसराय ::–

विजय श्री :-

16 सितंबर 2019
सोमवार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहट इकाई का नगर सम्मेलन एवं नगर इकाई गठन बिहट स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय प्रमुख भरत सिंह जोशी, बिहट के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, समाजसेवी संजय गौतम, अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, विभाग प्रमुख मिलन कुमार, जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार ने स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता मुंगेर विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रमुख भरत सिंह जोशी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिसका अपना 70 साल का गौरवशाली इतिहास है। इसके सैकड़ों कार्यकर्ता नक्सली विचारधारा के विरोध में देश के विभिन्न कॉलेज कैंपस में अपने प्राणों की आहुति दी है। जब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है, तब तक देश एवं कॉलेज में देश विरोधी गतिविधि करने वाले को करारा जवाब दिया जाएगा।

इस मौके पर जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई पूरे बिहार में सबसे मजबूत इकाई है। इसका उदाहरण है बिहट जोकि वामपंथी का गढ़ था, आज पूरे जिले से यह समाप्त होने के कगार पर है।

इस मौके पर समाजसेवी संजय गौतम ने कहा कि छात्रों में देशभक्ति एवं राष्ट्रवादी भावना भरने का काम परिषद करती है। स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलने वाली संगठन है।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना हो, इसको लेकर पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। साथ ही छात्र कॉलेज में पढ़ने के लिए आवे, स्कूल ले कर चलो कॉलेज की ओर अभियान गांव-गांव में जाकर चलाया जाएगा।

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गौरव कुमार ने कहा कि आगामी छात्र संघ चुनाव में बेगूसराय के सभी डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फिर से सभी पदों पर जीत दर्ज करेगी।

इस मौके पर नगर मंत्री यशस्वी आनंद ने अपने साल भर के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पूरे बिहट इकाई के द्वारा इस बार पचीस सौ छात्रों को सदस्य बनाया गया है। सालों भर छात्रों की समस्या को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाए गए। साथ ही बिहट की जन समस्या को लेकर भी लगातार आंदोलन किया गया।

इस मौके पर विभाग प्रमुख मिलन कुमार ने बिहट की नई नगर इकाई की घोषणा करते हुए कहा कि आज बिहट इकाई बेगूसराय की सबसे मजबूत इकाई है। इस मौके पर बिहट नगर इकाई पुनर्गठन में 21 सदस्यों की नगर इकाई का गठन किया गया।

इसमें नगर अध्यक्ष चंदन कुमार, नगर उपाध्यक्ष अंशु कुमार, चंदन कुमार, नगर मंत्री नरेंद्र कुमार, नगर सह मंत्री ऋषभ राज, नितीश कुमार, अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंह, एसएफडी प्रमुख सुरजीत कुमार, एसएफडी नगर सह प्रमुख हिमांशु कुमार, मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार , नगर मीडिया सह प्रभारी शुभम कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अंकित झा, नगर सह मीडिया प्रभारी गुंजन कुमार, खेल प्रमुख सुजीत कुमार, खेल सा प्रमुख अभिजीत कुमार, कार्यालय मंत्री डब्बू कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य एवं कुमार केशव कुमार, हिमांशु कुमार ,बंटी एवं अजीत कुमार को बनाया गया।

धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार ने किया इस मौके पर बरौनी कॉलेज अध्यक्ष ऋषि राज, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed