मंसूरचक(बेगूसराय)
मिन्टू झा
15 सितंबर 2019
रविवार
प्रखंड के बहरामपुर पंचायत भवन में आरटीपीएस कार्यालय का उद्घाटन मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर की अध्यक्षता और अनुमंडल पदाधिकारी तेघरा डॉ0 निशांत कुमार के उपस्थिति में माननीय विधायक रामदेव राय के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर डॉ0 निशांत कुमार ने आरटीपीएस काउंटर से होने वाले लाभ के विषय मे पंचायत वासियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों को जाति, आवास, आय प्रमाण पत्र बनाने, पेंशन संबंधित व दाखिल खारिज समेत अन्य कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सभी कार्य पंचायत में खुले आरटीपीएस कार्यालय में ही सोमवार और शनिवार को नियमित होगा।
वहीं मुखिया श्री ईश्वर ने पंचायत वासियाें से पंचायत में खुले आरटीपीएस कार्यालय से लाभ लेने का आह्वान किया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक, समाज सेवी एमके झा, अंचलाधिकारी अमर कुमार राय, प्रखंड प्रमुख जलस देवी, भगवानपुर प्रखंड प्रमुख शत्रुध्न कुमार, जिलापार्षद ललिता कुमारी, फ़िल्म अभनेता अमिय कश्यप, बबिता कुमारी, रुखसाना खातून, स्थानीय सरपंच , उप मुखिया समेत सभी वार्ड सदस्य, सभी पंच व ग्रामीण उपस्थित थे।

