Sun. Dec 28th, 2025

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की हुई मौत ::: पीएससी में हो-हंगामा

भगवानपुर (बेगूसराय):-

@ परिजन पीएचसी कर्मी पर लगाया ईलाज में लापरवाही का आरोप

@ पीएचसी कर्मी उसकी खराब स्थिति को देखकर पहले ही कर चुके थे रेफर

राजीव नयन:-

12 सितंबर 2019
गुरुवार

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीएचसी में गुरुवार को अचानक कुछ लोग हो-हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि डॉक्टर मेरे रोगी से 5000 रूपए की मांग की, नही देने पर ईलाज में लापरवाही की गई। जिससे जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।

जब कि इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चंदौर मुबारकपुर निवासी पंचू तांती की पत्नी कंचन देवी को प्रसव हेतू प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीएचसी में मंगलवार की रात लगभग 10 बजे भर्ती कराया गया। बुधवार को दिनभर उसका प्रसव नही हो सका, रोगी का हालत पूर्व से खराब था, उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए पीएचसी कर्मी उसे आशा बहु अनिता कुमारी के देखरेख मे एम्बुलेंस से रोगी के ईशापुर स्थित मैके भेज दिया। जहां रोगी के उचित ईलाज के अभाव मे मौत हो गई।

लेकिन मृतक कंचन देवी के ससुराल चंदौर तथा मैके ईशापुर के मृतक के पिता रामातांती के नेतृत्व में अन्य परिजन मृतक की लाश पीएचसी की पोर्टिका में रखकर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर हो-हंगामा करने लगे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, स्थानीय जिला पार्षद रामसोगारथ साह, प्रखण्ड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार पीएचसी पहुंच कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार तथा परिजन से बात कर पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रूपये देकर मामले को शांत किया।

उक्त मौके पर स्थानीय मुखिया सीताराम महतो, स्थानीय सरपंच चन्दन शर्मा, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत चौधरी, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पूर्व उपप्रमुख रणधीर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed