बेगूसराय ::-
@ राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार के 27 जिलों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे
विजय श्री ::-
12 सितंबर 2019
गुरुवार
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, जमुई के तत्वावधान में दिनांक 13 से 16 सितंबर 2019 तक आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो (बालक) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय जिले की 29 सदस्यीय टीम जमुई के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर खेल विभाग में खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार ने कहा कि पूर्व के वर्षों में ताइक्वांडो के खेल में राज्यस्तर पर बेगूसराय के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है आशा ही नही वरण बिश्वास है कि इस बार भी आपलोगों की मेहनत रंग लाएगी और बेगूसराय जिला इस बार भी अव्वल साबित होगा। हमलोगों की सुभकामनाएँ आपलोगों के साथ है।
जमुई में भाग लेनेवाली ताइक्वांडो (बालक)की टीम निम्न है:-
अंडर-14:-
संवर्त भारद्वाज, तसिक सब्बीर, मो. असलम, आर्यन कुमार, बंटी कुमार, कृष कुमार, शिवा कुमार, सिद्धित कुमार, गोलू कुमार तथा सानिध्य भारद्वाज
अंडर:-17:-
नीतीश कुमार, मो अताउल, अजय कुमार, गोलू कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, प्रियरंजन कुमार, शिवम कुमार, कमलदेव कुमार, मनितोष कुमार, सुदर्शन कुमार तथा रौशन कुमार
अंडर:-19:-
साहिल कुमार, पवन कुमार, गौतम कुमार, विशाल कुमार राय, मो वसीम अकरम, मो महबूब, अंकज कुमार, कृष्णा केशरी, हेमंत कुमार तथा सन्नी कुमार
विदित हो कि राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार के 27 जिलों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे। विभिन्न आयु एवं भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद सिंह, अरुनव पंकज, चिरंजीवी ठाकुर, मणिकांत, ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव नंदू कुमार, प्रशिक्षक अनिल कुमार तांती, मो. फुरकान, नीरज कुमार कार्यालयकर्मी अरविंद मिश्रा मौजूद थे।

