Sun. Dec 28th, 2025

शिक्षा विभाग की योजनाओं में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता हेतु ई- लाभार्थी पोर्टल तैयार

बिहार- भोजपुर (आरा) –

बबलू कुमार-

12 सितंबर 2019

गुरुवार

शिक्षा विभाग की योजनाओं में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता हेतु ई- लाभार्थी पोर्टल तैयार हुआ हैं। मेघा सॉफ्ट से लाभुकों की राशि सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित होंगे।

इसमें विद्यालय वार छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड होंगा। साथ ही डाटा प्रविष्टि की निशुल्क व्यवस्था किया गया है। भोजपुर जिलाधिकारी ने डेटा प्रविष्टि का कार्य पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से करने का निर्देश दिया हैं। गड़बड़ी करने पर होगी विधिसम्मत कार्रवाई किया जायेगा।

किसी प्रकार की गड़बड़ी, शिकायत, आपत्ति पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क करें। वित्तीय वर्ष 2019-20 में लाभुक आधारित योजनाओं की राशि ई- लाभार्थी पोर्टल एवं मेधासॉफ्ट सॉफ्टवेयर से केंद्रीकृत रूप में सीधे लाभुकों के बैंक खाते में अंतरित करने हेतु जिलों के सभी लाभुकों का आंकड़ा ‘लाभार्थी सूचना संग्रहण प्रपत्र’ में भरकर इंट्री कराने का निर्देश शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरवर दयाल सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है।

इसके तहत शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की लाभुक आधारित योजनाओं का क्रियान्वयन ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से किए जाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। इस पोर्टल पर शिक्षा विभाग से संबंधित है लाभुकों के आंकड़ों के संग्रहण हेतु एक विशेषीकृत सॉफ्टवेयर मेघासॉफ्ट का निर्माण किया गया है। इस सॉफ्टवेयर में सभी लाभुकों के आंकड़ों जिसमें उनका बैंक खाता का विवरण और आधार नंबर सहित सभी संबंधित जानकारियां शामिल रहेगी। इस विवरण को विद्यालय वार प्राप्त करने हेतु लाभुक सूचना संग्रहण प्रपत्र विकसित किया गया है जो प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया जाएगा तथा उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रत्येक वर्ग के वर्ग शिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों का आंकड़ा संबंधित प्रपत्र में भरेंगे।

सभी प्रधान अध्यापक वर्ग वार शिक्षकों को प्रपत्र उपलब्ध कराकर नामांकन पंजी के अनुसार उसने सूचनाएं अंकित करने का निर्देश देंगे। जो सूचनाएं नामांकन पंजी में उपलब्ध नहीं है यथा बैंक खाता एवं आधार नंबर आदि तो उसे प्रधानाध्यापक बच्चों के अभिभावकों से प्राप्त करेंगे। सभी शिक्षक अपने से संबंधित वर्ग कक्ष के सभी विद्यार्थियों की सूचनाएं प्रपत्र में अंकित कर अपने हस्ताक्षर के साथ प्रधानाध्यापक के पास जमा करेंगे। जमा प्रपत्र को प्रति हस्ताक्षरित करते हुए प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रखंड संसाधन केंद्रों पर जमा कराएंगे। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने विद्यालय से संबंधित सभी विद्यार्थियों की सूचनाएं विहित प्रपत्र में अंकित कर अपने हस्ताक्षर के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय में जमा कराएंगे।

जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा की अध्यक्षता में तथा प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीबीटी कोषांग का गठन किया जाना है। जहां पर्याप्त संख्या में डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी तथा डाटा अपलोडिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 30 सितंबर तक जिला के सभी लाभुकों की सूची अन्य विवरण सहित मेधासाफ्ट सॉफ्टवेयर मे प्रविष्टि और जांच कराना सुनिश्चित करेंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed