वीरपुर-बेगूसराय ::-
धर्मेंद्र कुमार
12 सितंबर 2019
गुरुवार
आज गुरुवार को वीरपुर प्रखंड के नौला,गाड़ा, मखवा, वदिया, वीरपुर समेत विभिन्न गांवो मे हर्षोल्लास के साथ अनन्त चतुर्दशी पुजा धूम-धाम से मनायी गयी।
इस अवसर पर श्रध्दालुओ ने भगवान अनन्त की पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद चढाया। श्रद्धालुओ ने सुबह मे ही स्नान कर भगवान अनन्त की कथा सुनी।
प्रखंड के नौला भगवती स्थान,नौला पुवारी टोला समेत विभिन्न जगहो पर श्रध्दालुओ की भीड़ ज्यादा देखी गयी। खासकर महिला श्रध्दालुओ की भीड़ ज्यादा थी।
पंडित सूरज झा ने पुवारी टोला नौला मे भगवान अनन्त की कथा सुनायी। उन्होंने बताया कि भगवान अनन्त की पूजा अर्चना करने से लोगो को सुखी एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।

