Fri. Apr 25th, 2025

भगवानपुर, बगरस की दो सगी बहने की मौत, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में गिरने से हुई

भगवानपुर (बेगूसराय )

राजीव नयन

11 सितंबर 2019
बुधवार

थाना क्षेत्र के छोटी बगरस गांव की दो सगी बहने की मौत समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर रांची-जयनगर एक्सप्रेस से उतरने के दौरान हो जाने से बगरस सहित पुरे पंचायत मे शोक की लहर दौर गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित छोटी बगरस गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी श्याम बिहारी महतो की 23 वर्षीय मौसम कुमारी व 18 वर्षीय चांदनी उर्फ रजनी कुमारी दोनों बहनें दलसिंहसराय स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 के पास अवस्थित निजी आइटीआइ में पढ़ने बस से जाती थी।बुधवार को बस छुट जाने के कारण दोनों बहने तेघरा स्टेशन पर रांची-जयनगर एक्सप्रेस में सवार हुईं।

सवार होने के बाद उन्हें पता चला कि ट्रेन दलसिंहसराय मे नहीं रुकती है। इसके बाद दोनों ने चलती ट्रेन में ही उतरने का फैसला किया। इसी क्रम में दलसिंहसराय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उतरने का प्रयास करने लगीं। जिससे ट्रेन की गति के साथ दोनों प्लेटफॉर्म पर गिर गईं।

प्लेटफॉर्म पर गिरने से उन्हें गंभीर चोट लगी। एक बहन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी बहन की मौत अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद उसी गांव की छात्रा आरती कुमारी घटना के बाद मूर्छित हो गई। उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर रेल पुलिस के सुरेश कुमार अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।

शव भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित छोटी बगरस गांव पहुंचते ही गाँव मे जहां शोक की लहर दौर गई, वहीं परिजन मे कोहराम मच गया। साधारण किसान श्याम बिहारी महतो का सपना चकनाचूर हो गया। गाँव के लोग उन्हें ढांढस बढा रहे थे, लेकिन उनका कलेजा तार तार हो रहा था।

गाँव मे चीख-पुकार से वातावरण गमगीन हो रहा था। शव देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ उमड़ परी थी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed