बिहार-भोजपुर(आरा):-
बबलू कुमार-
10 सितंबर 2019
मंगलवार
काम में शिथिलता दिखाना उस समय महंगा पड़ गया जब डीटीसी ने दो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं 59 ग्रामीण आवास सहायक से स्पष्टीकरण मांगा गया। वित्तीय वर्ष 2016 -17 एवं 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरण के उपरांत भी आवास पूर्णता की स्थिति 59 पंचायतों में असंतोषजनक पाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप विकास आयुक्त माधव कुमार सिंह ने संबंधित पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायक के कार्य को विभागीय दिशानिर्देश एवं उच्चाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन तथा सरकारी कार्य के प्रति उदासीनता एवं कर्तव्यहीनता माना है।
उन्होंने वैसे 59 ग्रामीण आवास सहायक को चिन्हित करते हुए स्पष्टीकरण मंगा गया है तथा पूछा गया है कि इस आरोप में क्यों नहीं आपका अनुबंध रद्द करने की कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री आवास स्थल का योजना के प्रगति की समीक्षा में पाया गया की प्रखंड विकास पदाधिकारी उदवंतनगर एवं तरारी का प्रदर्शन असंतोषजनक है।
जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु सभी प्रखंडों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया है। फलत: लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं करने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी उदवंतनगर एवं तरारी से उप विकास आयुक्त ने स्पष्टीकरण मांगते हुए एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया है।

