Fri. Apr 25th, 2025

बढ़ते अपराध के खिलाफ मुख्यमंत्री का फूंका पुतला ::: अपराधियो पर लगाम लगाए सरकार – आइसा

खोदावंदपुर-बेगूसराय

08 सितंबर 2019
रविवार

बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ रविवार को छात्र संगठन आइसा ने खोदावंदपुर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।

इस बीच छात्रों ने जम कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर प्रखण्ड संयोजक विनय कुमार ने कहा कि
पूरे बिहार में अपराध बढ़ गया है। लोग भय में जी रहे है। दिन दहाड़े लूट, हत्या, बलात्कार, रंगदारी, अपहरण, चोरी की घटनाएं पूरे बिहार में घट रही है। सरकार और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने कहा जिले के अपराधी बेलगाम हो गए है। पिछले दिनों खोदावंदपुर के दो छात्र राहुल कुमार व रोहित कुमार का अपराधियों ने अपहरण कर लिया। राहुल कुमार का दो दिन बाद तेज़ाब से जली हुई लाश मिली वही रोहित कुमार अभी तक लापता है। पुलिस प्रशासन उदासीन बनी हुई है। क्षेत्र में दहशत का माहौल वयाप्त है। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है।

एहतशाम आज़ाद ने कहा कि पूरे बिहार में अपराध बढ़ गया है। आए दिन छात्र, महिलाओं व कारोबारियों की हत्या हो रही है। पिछले कुछ दिनों में जिले में कई लोगों की हत्या कर दी गई। लॉ एंड ऑडर बनाए रखने में बिहार सरकार पूरी तरह नाकाम है। आइसा मांग करती है छात्र राहुल कुमार हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला का सजा दी जाए साथ ही रोहित कुमार की जल्द सकुशल बरामदगी हो। अन्यथा संगठन बड़े आंदोलन की ओर जाएगी।

मौके पर प्रदीप कुमार, रवि रौशन, पंकज कुमार, मनीष कुमार, नवजीत कुमार, मंटून कुमार, नीतीश कुमार, संदीप कुमार, नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed