मंसूरचक(बेगूसराय) :-
@ मंसूरचक प्रखंड स्थापना दिवस को “मंसूरचक कला महोत्सव” के रूप में मनाया जाएगा
मिन्टू झा :-
07 सितंबर 2019
शनिवार
मंसूरचक प्रखंड स्थापना दिवस को “मंसूरचक कला महोत्सव” के रूप में मनाया जाएगा। आगामी 24 एवम 25 सितंबर को पहली बार मंसूरचक प्रखंड का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। जिसमें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 101 चर्चित शख़्सियतों को सम्मानित भी किया जाएगा। ये बातें मंसूरचक प्रखंड की उप प्रमुख डॉ. अंजना कश्यप ने शनिवार को जानकारी देते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रखंड के स्थापना दिवस पर आजतक कोई भी आयोजन नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहली बार निजी स्तर से दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
जिसमें 24 सितंबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम एवम 25 को सम्मान समारोह का आयोजन होगा। बछवाड़ा, मंसूरचक और भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के ऐसे व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने किसी भी विधा में क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने इलाके को गौरवांवित किया।
कश्यप ने कहा कि मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों के लिए इतिहास प्रसिद्ध रहा है। मुगल काल से ही यहाँ के मूर्तिकारों की चर्चा इतिहास के पन्नो में दर्ज है। किंतु ऐसे ऐतिहासिक स्थानों की प्रशासनिक उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मूर्तिकारों को विशेष संरक्षण देने की भी माँग सरकार से की।
उनके अनुसार आयोजन स्थल मंसूरचक पंचायत भवन परिसर होगा और “मंसूरचक कला महोत्सव” के रूप में जाना जाएगा।

