भगवानपुर : बेगूसराय ::-
राजीव कुमार नयन ::-
4 सितंबर 2019
बुधवार
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधबार को पिरामल फाउंडेशन के बीटीएम द्वारा क्षेत्र में बाढ़ एवं आपदा से बचाव हेतु प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालयों के एक-एक फोकल शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में पिरामल के बीटीएम अभिषेक श्रीवास्तव, कुप्पू बाला जी, ट्रेनर बीआरपी रंजीत कुमार राय एवं सी आरसीसी रंजीत कुमार ने सभी फोकल शिक्षकों को बाढ़ आने से पूर्व, बाढ़ आने के समय एवं बाढ़ के बाद शिक्षकों को क्या करना है एवं क्या नही करना है के बारे में विस्तार से सभी फोकल शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से बताया।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में बी आर पी राम शंकर राय, संदीप कुमार, गणेश राम, इस्तियाक अहमद, सिक्की सिन्हा, अरुण कुमार, राधारमण पाठक, मो.फैसल, तहसीन अंजुम, प्रभात कुमार, बीरेंद्र पंडित एवं राज कुमार सहित दर्जनों शिक्षकगण मौजूद थे।

