बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
4 सितंबर 2019
बुधवार
आज बुधवार को बेगूसराय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2019 के अंतर्गत आज रिफाइनरी टाऊनशिप स्टेडियम में क्रिकेट बालक-19 प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर खेल पदाधिकारी भुवन कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी धूप के बाद भी आपका हौसला और जज्बा आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।खेल तंदुरुस्त रखने का सबसे बड़ा जरिया है। इसे इमानदारी, अनुशासन तथा लक्ष्य निर्धारित कर अपना मुकाम प्राप्त कर सकते हैं। खेल में शोहरत के साथ सम्मान एवं नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
आयोजन के पश्चात निम्नलिखित खिलाड़ी का क्रिकेट बालक-19 के लिए चयन किया गया है।:-
सिद्धार्थ मिश्रा, राहुल कुमार, आदर्श, राहुल कुमार, दिव्य भानु, मंटू, अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार, सुमित, सचिन, अजिंक्य, शुभम, भास्कर, मोहम्मदअनवारुल, कुंदन राज, शाहबाज खान, मोहम्मद दस्तगीर, गुलशन, कुंदन कुमार।
इस अवसर पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौरव भारद्वाज, दीपक कुमार, कन्हैया भारद्वाज, अमित कुमार, क्रिकेट संघ की ओर से दिलजीत, मैग्गिल, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, क्रिकेट संयोजक अरुनव पंकज, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रणधीर कुमार, चिरंजीवी ठाकुर ने खेल में सहयोग किया।