भगवानपुर (बेगूसराय)::-
राजीव कुमार नयन::-
03 सितंबर 2019
मंगलवार
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपूर चकदूल्लम गांव स्थित शोखास्थान मे तीन दिवसीय श्रीगणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है।
जिसका उद्घाटन गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोमवार को देर रात जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष इंदिरा देवी, तकिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्यता सुनिता चौधरी, बनवारीपूर पंचायत के पूर्व मुखिया जनार्दन चौधरी, भाजपा नेता द्वय राजीव पाठक तथा हेमंत चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इन्दिरा देवी ने कहा कि कि बुद्धि के देवता श्रीगणेश भगवान् की बुद्धि का ही कमाल था कि सारे देवतागण प्रथम पूजा का लाभ लेने के लिए पृथ्वी का चक्कर काटते रह गए तथा इन्होंने बुद्धि से काम लेते हुए अपने माता-पिता पार्वती तथा भगवान शंकर का परिक्रमा कर प्रतियोगिता के नायक बन बैठे।
इस मौके पर अवकाशप्राप्त शिक्षक रामदेव साह, प्रखण्ड बिसूत्री के पूर्व अध्यक्ष विशुनदेव महतो, ओमप्रकाश महतो, डा नागेश्वर प्रसाद सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

