Sun. Dec 28th, 2025

राज्यस्तरीय क्रिकेट (बालक) अंडर-17 प्रतियोगिता के लिए चुने गए 22 खिलाड़ी

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::-

3 सितंबर 2019
मंगलवार

बेगूसराय में चल रहे कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2019-20 के अंतर्गत आज रिफाइनरी टाऊनशिप स्टेडियम, बेगूसराय में क्रिकेट बालक-17 के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 180 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। मौके पर मौजूद चयनकर्ताओं ने उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु बेगूसराय के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन किया।

आज मौसम खुशगवार होने के कारण खिलाड़ियो ने भी जमकर मेहनत की। इससे पूर्व चयन शिविर का सुभारम्भ जिला खेल पदाधिकारी भुवन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में जो अच्छे कार्य नही कर पाए। वे अपने जूनियर को सिखाने और बताने का कार्य करें। ताकि वे बेहतर कर सकें। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल और पढ़ाई में अनुशासन तथा तारतम्यता बैठाने की अपील की ताकि जीवन मे आप सफल हो सकें।

इस अवसर पर मौजूद पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौरव भारद्वाज, दीपक कुमार, अभय शंकर आर्य, कन्हैया भारद्वाज ने खिलाड़ियों का चयन उनके बेहतर बैटिंग, गेंदबाजी तथा अनुशासन के आधार पर किया।

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मो. आजाद, BTMU के सचिव ललन लालित्य, पूर्व क्रिकेटर शंकर वर्मा, विनोद चौधरी, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, क्रिकेट के संयोजक अरुनव पंकज, शारीरिक शिक्षक चिरंजीवी ठाकुर, रणधीर कुमार, कोच अबूबकर, रणवीर कुमार, सोनू कुमार, दीपक कुमार, शिक्षक विजय कुमार सहित सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद थे।

आज क्रिकेट अंडर-17 (बालक) प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गए खिलाड़ियों की सूची निम्नरूपेण है:-

आशुतोष आनंद, युवराज कुमार, आदित्य कुमार, अंसराज, सूरज कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार, मंजीत कुमार, रौशन कुमार, गुलशन कुमार, संदीप कुमार, सुभम कुमार, अंकित राज, मो. इस्माइल, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार, आशीष कुमार, सौरव राज, मो.जकारिया, सुजीत कुमार, रितिक कुमार तथा मो. उमर।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed