बेगूसराय
विजय श्री
30 अगस्त 2019
शुक्रवार
बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के निकट आज शाम में शुक्रवार को एक युवक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है।
गोली लगने के बाद युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई।
मृतक युवक की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के जनार्दन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रणवीर सिंह के रूप में की गई है।
रनवीर सिंह को अपराधियों ने क्यों गोली मारकर हत्या कर दी। इसका अभी तक कुछ खुलासा नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।
पुलिस घटना के बाद सघन जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि मृतक शिवरथ नामक बस के मालिक था। जिसकी हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।