Sun. Dec 28th, 2025

मौसम व शिवचन्द्र को सम्मानित किये जाने पर क्षेत्र में हर्ष ::: खेल दिवस के अवसर पर मिला सम्मान

भगवानपुर (बेगूसराय)

राजीव कुमार नयन

30 अगस्त 2019
शुक्रवार

बिहार सरकार ने गुरुवार को खेल दिवस के अवसर पर पटना के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स मे समारोह आयोजित कर विविध खेलो मे नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह मे भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के रघुनन्दनपुर गांव के दो गौरवशाली हैण्डबाॅल खिलाड़ी मौसम व शिवचन्द्र को सम्मानित किये जाने पर क्षेत्र के लोगो मे जहां हर्ष है वही दोनो परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

दोनो खिलाड़ियों के वारे मे बेगूसराय हैण्डबाॅल संघ के सचिव सह स्थानीय मुखिया प्रणव भारती ने बताया कि रघुनन्दनपुर ही नही प्रखंड का नाम रौशन करने वाली मौसम तीन बहने हैं, इसके दो बहने कल्पना और सुषमा भी हैण्डबाॅल के राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं।

12 वीं की छात्रा मौसम बिहार की ओर से कई बार प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वहीं मौसम का इकलौता भाई हरिओम हैण्डबाॅल मे ही काफी नाम कमा चुका है। इस खेल मे मौसम समेत चार भाई बहनो को कई पुरस्कार भी मिल चुका है।

मौसम के पिता उमाकांत चौधरी बेटी को सम्मान मिलने पर फुले नही समा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विंगर के रूप मे खेलती है। वही श्री भारती ने शिवचन्द्र के बारे मे बताया कि शिवचन्द्र सात भाई है तथा पिता राजमिस्त्री का कार्य करते हैं।

हैण्डबाॅल मे शिवचन्द्र के डिफेंस का कोई सानी नही है। दोनो खिलाड़ीयो को सम्मान मिलने पर क्षेत्र के लोगो मे हर्ष का माहौल है।

हर्ष के इस मौके पर पूर्व मुखिया सह सम्मानित महंत हरिहर चरण भारती, लोकगायक डा सच्चिदानन्द पाठक, शिवनाथ चौधरी, संजय चौधरी, प्रधानाध्यापक चिन्मय आनन्द, शिक्षक शशांक शेखर, राजीव सिन्हा, ज्ञानव भारती, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन, गुड्डू सहित दर्जनो लोगो ने दोनो खिलाड़ीयो को शुभकामनाये देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed