बिहार-भोजपुर(आरा)
बबलू कुमार –
29 अगस्त 2019
बृहस्पतिवार
सड़कों पर वाहनों के सुचारू एवं सुव्यवस्थित परिचालन सुनिश्चित कराने तथा जनजीवन को जाम से निजात दिलाने हेतु भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर वाहनो का सघन जांच अभियान चलाया गया।
सघन जांच अभियान में 115 भारी वाहनों की जब्ती की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश ने बताया कि सभी वाहनों को कोईलवर थाना को सुपुर्द किया गया है तथा मोटर वाहन अधिनियम तथा खनन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
जांच अभियान को दृढ़ता से सफल बनाने हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। यह कार्य वर्तमान में कोइलवर थाना के मनभावन शहोटल से लेकर जलाखुगर तक करने की खबर है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सड़क पर वाहनों के जांच अभियान को और अधिक तेज किया जाएगा तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं लोगों को जाम से निजात दिलाने की दिशा में कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी।