Thu. Apr 24th, 2025

जाम से राहत, परिचालन की सुगमता एवं यातायात व्यवस्था नियंत्रण हेतु चेकपोस्ट लगाकर वाहनों का परिचालन 

बिहार- भोजपुर (आरा):-

बबलू कुमार- 

28 अगस्त 2019

बुधवार

भोजपुर में आए दिन बालू लदे ट्रक गाड़ियों से सड़कों पर जाम लगा रहता है। जिसको लेकर पूरे जिले में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। यातायात को सही तरीके से करने के लेकर भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ बबुरा- डोरीगंज रोड पर वाहनों के परिचालन की स्थिति तथा जाम से निजात दिलाने हेतु सभी आवश्यक संभावनाओं पर विचार- विमर्श किया।

उन्होंने बबुरा डोरीगंज रोड पर दो चेकपोस्ट को चिन्हित किया तथा वहां पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति करने तथा नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त संदेश प्रखंड के अजीमाबाद में भी चेकप्वाइंट बनाकर वाहनों का सतत एवं प्रभावी जांच अभियान तेज करने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम एवं खनन अधिनियम का कठोरता से अनुपालन कराने तथा अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया।

उन्होंने कहा कि रोड पर वाहनों का सुचारू एवं सुव्यवस्थित परिचालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा नियम के विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने छपरा के डोरीगंज तक भ्रमण कर वाहनों के सुचारू एवं सुदृढ़ परिचालन व्यवस्था सुनिश्चित कराया।

चेकपोस्ट लगाने के लिए स्थल निरीक्षण करते पदाधिकारी

टीम में जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पंकज कुमार सहित कोईलवर एवं बबुरा के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

दूसरी ओर सदर अनुमंडल क्षेत्र के शहरी एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था के सुगम परिचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा है कि विगत कुछ महीनो से सदर अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत ट्रक एवं मालवाहक ट्रक के आवागमन के कारण सदर अनुमंडल क्षेत्र के शहरी एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी जाम की समस्या निरंतर उत्पन्न हो रही है। इसलिए ऐसी स्थिति में सदर अनुमंडल क्षेत्र के शहरी एवं सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरने वाले ट्रक एवं मालवाहक ट्रक वाहनों के परिचालन की सुगमता एवं यातायात व्यवस्था नियंत्रण हेतु निम्न स्थानों पर चेकपोस्ट लगाकर वाहनों का परिचालन किया जा सकता है। वही जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्गो पर चेक पोस्ट बनेंगे।

जिसमें सासाराम से आरा की ओर आने वाले भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन रात्रि 7:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक ही हसन बाजार के पास एवं नासरीगंज- सकड़ी सड़क पर बिहटा में चेक पोस्ट स्थापित किया जा सकता है। उक्त चेक पोस्ट से भी भारी मालवाहक ट्रकों को रात्रि 7:00 बजे सुबह से 4:00 बजे शाम तक ही छोड़ा जा सकता है।

वही अरवल से शहर की ओर आने वाले भारी मालवाहक वाहनों को सहार-खैरा पथ पर चेक पोस्ट लगाकर रोका जा सकता है तथा उसे रात्रि 7:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक ही छोड़ा जा सकता है।

सहार अरवल पुल की तरफ से आने वाले ट्रक मालवाहक ट्रक का परिचालन आरा की तरफ आने से प्रतिबंधित किया जा सकता है।
साथ ही नेशनल हाईवे 30 मोहनिया आरा पथ पर धनगाई में चेकपोस्ट लगाकर भारी मालवाहक वाहनों को रोककर रात्रि 7:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक छोड़ा जा सकता है।

पदाधिकारी एक्शन में

पटना से आरा की ओर भाया कोइलवर पुल से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों को आरा छपरा रोड खाली रहने की स्थिति में आवश्यकतानुसार कुछ समय के अंतराल पर कोईलवर पुल के माध्यम से पटना- आरा- छपरा पथ पर इंट्री कराया जा सकता है।

भोजपुर स्थित बालू घाटों से लदे ट्रकों का मुख्य सड़क पर परिचालन रात्रि 7:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक कराया जा सकता है इस हेतु बालू घाट क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं संबंधित अंचल अधिकारियों को निगरानी हेतु निर्देशित किया जा सकता है।

उपरोक्त चेकपोस्ट से अनिवार्य सेवा वाले वाहनों तथा गैस लदे ट्रक एवं पेट्रोलियम के ट्रक तथा सरकारी बसों का परिचालन निर्बाध गति से 24 घंटा चलाया जा सकता है।

इस आशय का प्रस्ताव पत्र के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को प्रेषित किया है। साथ ही उन्होंने सभी स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, लाठी बल, यातायात पुलिस, बल की प्रतिनियुक्ति यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु किया जाना आवश्यक बतलाया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed