बेगूसराय ::-
विजय श्री ::–
28 अगस्त 2019
बुधवार
आज बुधवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2019 के अंतर्गत आज तीसरे दिन गांधी स्टेडियम में एथीलटिक्स, कबड्डी(बालक) एवं वॉलीबॉल(बालक), कुश्ती (बालक) प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका हौसला और जज्बा देखकर मुझे अपने बचपन की याद आ गयी। इन्होंने कहा कि खेल से खिलाड़ी को सीख मिलता है। अगर कोई खिलाड़ी हार भी जाता तो उसे उस हार से भी सीख मिलती है।
इस अवसर पर मौजूद खेल पदाधिकारी भुवन कुमार ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की तथा बच्चों के बीच सर्टिफिकेट और मैडल दिया।
इस अवसर पर कबड्डी संघ के जिला सचिव श्यामलाल पन्नालाल, पवन कुमार, वॉलीबाल से रामाज्ञा सिंह, अजय कुमार मौजूद थे।
आयोजन के पश्चात निम्न खिलाड़ियों का चयन राज्य प्रतियोगिता में हुआ।
कबड्डी बालक (अंडर-14) राहुल कुमार, विकी कुमार, मनमोहन, अमन कुमार, अरुण कुमार, अंकित कुमार, अंकुर कुमार, आलोक कुमार, अभिमन्यु, आयुष कुमार,
बालक (अंडर-17) सौरभ कुमार, उत्तम कुमार, अंकित कुमार, यशवंत कुमार, सुमित कुमार, विशु कुमार, मोहन कुमार बृजेश कुमार, हर्षा कुमार, अमन कुमार, सचिन कुमार,मोनू कुमार, विकास कुमार, विष्णु कुमार, आलोक कुमार,गुलशन कुमार, निशांत कुमार, उत्तम कुमार, कीर्ति पल,मनजीत कुमार,
कुश्ती अंडर 17 बालक:- सौरभ कुमार, श्याम कुमार, आदर्श कुमार,मोहम्मद प्यारे,करण कुमार, मनीष कुमार, राजीव कुमार,मिथिलेश कुमार,नीतीश, रवीश कुमार,
कुश्ती अंडर 14 बालक :- अंकित कुमार, सौरभ कुमार, सोनू कुमार, अनिकेत कुमार, दीपांशु कुमार, राकेश कुमार, हीरो कुमार, शिवम कुमार, उज्जवल कुमार, गुलशन कुमार।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रणधीर कुमार, नवल सिंह, पंकज कुमार पंडित, पिंकी कुमारी, गौरी कुमारी, रोशन कुमार, रंजन कुमार, मणिकांत, सुमित कुमार,रामबाबू ,अशोक कुमार ,अनिल सिंह ,अमन कुमार, सुधीर कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्र सहित दर्जनों शिक्षक तथा हजारों खिलाड़ी मौजूद थे।
30 अगस्त को बालिका फुटबॉल एवं बालक अंडर 19 फुटबॉल का आयोजन होगा।