Thu. Apr 24th, 2025

खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा का दम, चयनित हुए राज्य प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ी

बेगूसराय ::–

@ आज एथलेटिक्स, कराटे, बुशु, कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विजय श्री :-

27 अगस्त 2019
मंगलवार

आज मंगलवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2019 के अंतर्गत आज दूसरे दिन इंडोर स्टेडियम में कराटे तथा बुशु एवं गांधी स्टेडियम में एथीलटिक्स, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस अवसर पर नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद अब्दुल हमीद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी धूप के बाद भी आपका हौसला और जज्बा आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। खेल तंदुरुस्त रखने का सबसे बड़ा जरिया है। इसे इमानदारी, अनुशासन तथा लक्ष्य निर्धारित कर अपना मुकाम प्राप्त कर सकते हैं। खेल में शोहरत के साथ सम्मान एवं नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर कबड्डी संघ के जिला सचिव श्यामलाल पन्नालाल मौजूद थे।

खेल में भाग लेते अतिथि

आयोजन के पश्चात निम्न खिलाड़ियों का चयन राज्य प्रतियोगिता हेतु किया गया।

एथीलटिक्स 100 मीटर बालक:- रुकनुद्दीन जावेद,शिवम दयाल,आलोक। 100 मीटर

बालिका:-कुमारी भव्या, प्रगति कुमारी,सुम्मी स्वराज ,

अंडर-14 बालक 200 मीटर:-सौरभ आनंद,साकिर जावेद, आदित्य राज।

अंडर 400 मीटर बालक:-राकेश,दीपांशु,आलोक। 400 मीटर
बालिका:- दीपशिखा, सरस्वती कुमारी, सोनिका कुमारी।

अंडर 17 बालक:-100 मीटर- नीतीश कुमार,सौरभ आनंद,सौरभ।100 मीटर बालिका:- साक्षी, लाडली, रुपम।

अंडर 17 बालक 200 मीटर:-सौरभ आनंद,शाकिर जावेद, आदित्य राज।

200 मीटर बालिका:- सरस्वती,तुसी फातमा, नियति आनंद।

400 मीटर बालक कन्हैया कुमार, करण कुमार, संतोष कुमार।

400 मीटर बालिका:- सोनम कुमारी, पिंकू कुमारी सीता कुमारी।

अंडर-19 100 मीटर बालक:-सौरभ कुमार, राजू कुमार, शिवम कुमार ।

100 मीटर बालिका:- भारती कुमारी।

अंडर 19, 200मीटर बालक:-शिवम,कुणाल,अंकित।

200 मीटर बालिका भारती कुमारी।

लॉन्ग जंप में भाग लेती छात्राएं

लॉन्ग जंप अंडर-14 बालक:- राकेश,सोमनाथ, सचिन। अंडर 14 बालिका :-स्वाति,सुम्मी स्वराज।

अंडर 17 बालक:- अंकित, प्रभाकर,नितीश।बालिका अंजलि, सुमन,लाडली।अंडर:-19 बालक-राजू, शिवम दयाल।बालिका :-भारती, आरती, मौसम।

कबड्डी बालिका अंडर-14,वर्षा,स्नेहा,रत्न प्रिय,रिनसी, रामजानकी,मधु प्रिया, करीना,पायल ,खुशी, स्वाति।

अंडर-17 बालिका:- कादंबरी, आरती,रिया, प्रीति, प्रियंका, मौसम,अनुपम ,छोटी, खुशबू, अंजलि।

अंडर-19 बालिका:-काजल, वर्षा, ऋतु, अंजनी, राज भारती, अंजनी-2, स्नेहा, काजल, रूपा ,राखी ।

अंडर 17 बुशु बालक:-अंकज, कृष कन्हैया, संजीव, दीपक, विकास, राजीव,आदर्श, तेज नारायण, हरिश,

कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं

अंडर 19 बालक:-रविंद्र तथा नितीश।

कराटे अंडर -14 बालिका:- अनुप्रिया, काजल, सृष्टि, पुष्पा, अनामिका, सुरुचि, दीपशिखा, सोनाली ।

अंडर-17 बालिका:- आस्था, आरती, काजल,न्यासा, प्रीति कोमल।

अंडर-19 बालिका:- प्रियंका ,अंजलि, रिमझिम, कोमल।

इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रणधीर कुमार ,नवल सिंह, पंकज कुमार पंडित , पिंकी कुमारी, गौरी कुमारी ,रोशन कुमार, रंजन कुमार, मणिकांत, सुमित कुमार,रामबाबू ,अशोक कुमार ,अनिल सिंह ,अमन कुमार, सुधीर कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्र सहित दर्जनों शिक्षक तथा हजारों खिलाड़ी मौजूद थे।

रेस लगाते लड़के

इस खेल आयोजन में कबड्डी संघ के तरफ से पवन कुमार, कराटे संघ से गोविंद कुमार, बुशु से सुजीत कुमार, खो- खो में अमरेश कुमार ने खेल में सहयोग किया।

कल का खेल कबड्डी बालक, वॉलीबॉल बालक एवं 30 अगस्त को बालिका फुटबॉल एवं बालक अंडर 19 फुटबॉल का आयोजन होगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed