Thu. Apr 24th, 2025

जीप एवं टेम्पो के बीच जबरदस्त टक्कर : दस यात्री घायल, आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी

वीरपुर : बेगूसराय ::–

27 अगस्त 2019
मंगलवार

बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर सोमवार की रात्रि मे पकड़ी छतवन मोड़ के समीप जीप एवं टेम्पो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर मे दस यात्री घायल हो गया। जिसमे से करीब आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी है।

ग्रामीणो ने बताया कि टेम्पो पर सवार सभी यात्री वीरपुर कृष्णाषटमी मेला देखने के लिए जा रहे थे कि पकड़ी छतवन मोड़ के समीप बेगूसराय से आ रही जीप की टक्कर टेम्पो से हो गयी।

घायल यात्री भवानंदपुर पंचायत के पानापुर गांव निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणो की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलो को इलाज हेतु वीरपुर पी एच सी मे भर्ती कराया गया।

वीरपुर पी एच सी ने सभी घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना को लेकर कुछ समय के लिए बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर पकड़ी छतवन चौक पर अफरा तफरी मची रही।

घायलो मे पानापुर निवासी सिकन्दर शर्मा की 28 वर्षीय पत्नी चांद देवी, सात वर्षीय पुत्री रिया कुमारी, राम प्रकाश शर्मा की सत्रह वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी, कुशेशवर शर्मा की 23 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी, अठारह वर्षीय पुत्री चंचल कुमारी, सियाराम शर्मा की चौदह वर्षीय पुत्री अंजनी कुमारी, प्रदीप शर्मा का बारह वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, अमरनाथ शर्मा की 28 वर्षीय पत्नी इंदू देवी, घनश्याम शर्मा की पत्नी रिंकू देवी तथा अमरनाथ शर्मा का बारह वर्षीय पुत्र प्रिन्स कुमार शामिल हैं।

घटना की सूचना पाकर वीरपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलो को इलाज हेतु वीरपुर पी एच सी भेजा तथा जीप एवं टेम्पो को अपने कब्जे मे लेकर थाना पर लायी। वही टेम्पो एवं जीप का चालक मौके पर से भागने मे सफल रहा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed