भगवानपुर (बेगूसराय)::–
27 अगस्त 2019
मंगलवार
भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में चल रहे कृष्ण जन्मोउत्सव मेला से सोमवार की रात्रि में थाना प्रभारी दीपक कुमार, जेएस आई विनोद पाल ने पुलिस बल के साथ बनबारीपुर गाँव निवासी मोस्टवांटेड भोला चौरसिया को एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
विदित हो कि सोमवार की रात्रि में भोला अपने तीन सहयोगी के साथ मेला में आया था और किसी अपराध की योजना बना रहा था। इसी क्रम में भोला अपने चार दोस्तों के साथ बाइक पर सवार हो कर निकल रहा था कि शक के आधार पर मेले में तैनात पुलिस बल के द्वारा भोला की जांच की गई तो उसके कमर में देशी कट्टा बरामद हुआ। इसी बीच तीन अपराधी भागने में सफल रहा। तत्पश्चात उक्त अपराधी से पूछताछ के बाद वहाँ से गायब अपराधियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन वह भागने में सफल रहा।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि भोला पर भगवानपुर, तेघड़ा सहित कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है।