वीरपुर : बेगूसराय ::-
27 अगस्त 2019
मंगलवार
वीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित वार्ड संख्या सात मे सोमवार की रात्रि मे बलराम पासवान पिता जय जय राम पासवान के घर मे सेंधमारी कर हजारो रूपये की संपत्ति चोरी कर ली।
पीड़ित बलराम पासवान ने बताया कि घर मे रखे नगद आठ हजार रुपये एवं हजारो रूपये मूल्य के कपड़े आदि चोरो ने चोरी कर ली।
सुबह खोजबीन करने पर बगल के खेत से एक बक्सा बरामद हुआ। जिसमे कुछ कपड़े सहित अन्य समान विखरा हुआ था। घटना की सूचना पाकर वीरपुर पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया।