Thu. Apr 24th, 2025

भोजपुर जिला में कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में आईआईटी संस्थान के द्वारा तकनीकी करार पर हस्ताक्षर

बिहार-भोजपुर(आरा)

बबलू कुमार

26 अगस्त 2019
     सोमवार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बिहटा पटना में ठोस एवं द्रव कचड़ा प्रबंधन के निहितार्थ MOU के तहत साझा समझौता के कार्यक्रम की रूपरेखा पर हस्ताक्षर किए गए।

आईआईटी की ओर से एसोसिएट डीन सुपर्णा साहा तथा जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने हस्ताक्षर किए।

इसके लिए आईआईटी में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा तथा रोड मैप प्रस्तुत किया गया।

आईआईटी संस्थान के द्वारा भोजपुर जिला में कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में तकनीकी पार्टनर की भूमिका प्रदान करते हुए तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। यद्यपि संस्थान द्वारा इस कार्य के निमित्त जगदीशपुर प्रखंड के दावा पंचायत का भ्रमण किया गया है तथा उस पंचायत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्यारंभ करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए भोजपुर जिला में कर्मियों को इस कार्य हेतु प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

सेमिनार का आयोजन किया जाएगा तथा कर्मियों का क्षमता वर्धन कर उन्हें इस कार्य विशेष हेतु दक्ष एवं कुशल बनाया जाएगा।

इससे रोजगार सृजन, कृषि का विकास, पर्यावरण संरक्षण आदि का कार्य संपन्न होगा।

संस्थान द्वारा वर्तमान में तैयार रोड मैप के तहत 11 सितंबर 2019 से जुलाई 2020 तक की योजना बनाई गई है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed