मंसूरचक(बेगूसराय)
25 अगस्त 2019
रविवार
श्री कृष्ण जन्मोत्सव में भक्तों की भीड़ लाखों की संख्या में जुटने लगे हैं। मिनी वृंदावन मंसूरचक में मेला के द्वितीय दिन लगभग तीन लाख लोगों ने भगवान श्री कृष्ण की झांकियों का भरपूर आनंद लिया। द्वितीय दिन लोगों की भीड़ काफी ज्यादा देखने को मिला। हर तरफ केवल भक्ति का माहौल रहा।
बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड अवस्थित यह मेला लगभग 27 वर्षों से देखने को मिल रहा है। एक से बढ़कर एक अद्भुत मूर्तिकारो ने श्री राधे कृष्ण की मूर्ति का रंग रोवन करके जैसे कि लग रहे है साक्षात मूर्ति से आवाज निकल रहे हो।
अद्भुत नजारा देखने के साथ-साथ जगह-जगह जागरण का आनंद दर्शक गन ले रहे हैं। एक से बढ़कर एक झूले का आनंद मेले में आए श्रद्धालु ले रहे हैं। मंसूरचक के मूर्तिकारो ने बिहार में अपनी पहचान अंकित कर चुका है।
आज यहां के मूर्तिकारो ने मिट्टी का एक से बढ़कर एक रूप देने में लगे हुए हैं। यहां की मूर्ति देश-विदेश तक बेची जाती है। प्रखंड क्षेत्र में कुल 8 जगह श्री कृष्ण और राधा की प्रतिमा बनाई जाती है।

अजीत झा बताते हैं कि प्रेम स्वरूपा श्री राधेश्याम की मूर्ति अति प्राचीन समय से ही बनती चली आ रही है।मूर्तिकारों ने हर उत्सव मे आकर्षक मूर्ति का निर्माण करते आ रहे है। मेला समति के सक्रिय ग्रमीण व व्यक्ति
आलोक मिश्रा, नंदन कुमार भोला, अभय आनंद, राजा कुमार, पंकज कुमार, राम सुधार पासवान आदि मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।