Thu. Apr 24th, 2025

पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले का उद्घाटन :: मेले में उमड़ने लगी है भक्त जनों की भीड़

भगवानपुर (बेगूसराय)::-

राजीव कुमार नयन

25 अगस्त 2019
     रविवार

भगवानपुर बाजार में आयोजित पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सब मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक रामदेव राय, बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार नलिनीकान्त, थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर विधायक ने पूजा अर्चना किया एवं क्षेत्र व समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात पूजा समिति द्वारा आगंतुक अतिथियों के सम्मान समारोह में विधायक श्री राय ने कहा कि कर्म ही पूजा है, सत्य ही ईश्वर है। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उद्घाटन समारोह में बैठे अतिथि

वही बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि यह मेला आपसबों की है, इसे शांति पूर्ण रूप से मनाए। भगवान कृष्ण का स्मरण करें। जिससे सभी पापों का नाश होगा।

वहीँ सीओ कुमार नलिनीकान्त ने कहा कि मेला में शांति बनाए रखे, इस पुनीत काम में प्रखण्ड प्रशासन आपके साथ है।

वही थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि मेले में किसी तरह की परेशानी हो तो तुरन्त सूचना दे। इसके लिए चैबीसों घंटे पुलिस आपके लिए तैयार है।

वहीँ यूथ कांग्रेस के प्रदेश महा सचिव शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि कम समय में भगवानपुर में भी इतनी अच्छी मेला की शुरुआत सराहनीय है। गरीब दास ने भी भगवान कृष्ण के लीलाओं पर प्रकाश डाला।

वही युवा नेता एवं नवादा सांसद के प्रतिनिधि रितेश सिंह ने इस पुजा को शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

उक्त कार्यक्रम के दौरान विंध्याचक राय, गणेश प्रसाद, राजेश रौशन, सुनील राय,अमित कुमार गुड्डू, संजय राय ने आगत अतिथियों को चादर एवं भगवान कृष्ण का तैल चित्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर डॉ रामचन्द्र चौधरी, इंद्रदेव सिंह, मेला समिति के कार्यकर्ता, मेला समिति के पूर्व पंसस मनोज पासवान, भाजपा नेता निरंजन कुमार रंजन, महेश पोद्दार, सुमन, बंटी, कुंमर सहित सैकड़ों कृष्ण भक्त मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed