Thu. Apr 24th, 2025

जिले में मनाई जा रही है धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पंडालों में श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़

वीरपुर, बेगूसरााय

धर्मेंद्र कुमार

24 अगस्त 2019

शनिवार

आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव पूरे जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी सिलसिले में आज बीरपुर प्रखंड मुख्यालय में भगवान श्री कृष्ण की जन्म उत्सव मनाया गया।
भगवान श्रीकृष्ण ने राक्षसों के उपद्रवों से सोलह हजार बेटियों को मुक्त कराया था.उनके लीला को समग्रता में व्यापकता में एवं संपूर्णता में जब आप देखेंगे तो आपको भगवान कृष्ण को समझने में समय नही लगेगा. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने शनिवार को बजरंग युवा क्लब के द्वारा वीरपुर में आयोजित चार दिवसीय मेले का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

महाभारत की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कौरव कौन थे, पांडव कौन थे। कौरव अधर्म और अन्याय के प्रतीक थे। वहीं पांडव धर्म और न्याय के रखवाले थे। इसलिए मैं रामायण के निर्माता रामानंद सागर को धन्यवाद देता हूँ. एक समय था जब हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर मोहल्ले में जगह जगह आदमी एकत्रित होकर रामायण की कथा सुनते थे. लेकिन अब धीरे धीरे समाप्त हो रहा है. जिसे जरूरत है संयोज कर रखने की.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए

वही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति सुरहा चौक एवं द ग्रेट यूथ सोसायटी वीरपुर के पूजा पंडाल का उद्घाटन बेगूसराय नगर विधायक अमिता भूषण, मुखिया पंकज कुमार सिंह, श्रुति गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए नगर विधायक अमिता भूषण भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं से सीख लेने की अपील की. वहीं जन प्रेरणा समिति के द्वारा विश्वकर्मा चौक वीरपुर के समीप आयोजित चार दिवसीय जन्माष्टमी मेले का उद्घाटन मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने फीता काटकर किया.

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के दो स्वरूप हैं. एक युद्ध का और दूसरा प्रेम का और यहीं प्रेम के स्वरूप का हमलोग को इनका पूजा पाठ करते हैं।इस अवसर पर थाना अध्य्क्ष अमर कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख मदन प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, शिक्षक रंजन कुमार झा, श्रुति गुप्ता, प्रमोद चौधरी, मेला समिति के अध्यक्ष विपिन कुमार पासवान, सचिव संजीत कुमार, द ग्रेट यूथ सोसायटी के अध्यक्ष अशवनी कुमार, नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार साह, बजरंग युवा क्लब के अध्यक्ष रूदल महतो, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्य्क्ष बिरजू शर्मा आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed