बेगूसराय::-
विजय श्री::–
20 अगस्त 2019
मंगलवार
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के तत्वाधान में खेल विभाग बेगूसराय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के निबंधन की तिथि बढ़ाकर 24 अगस्त की गई है।
इससे पूर्व 8 से 20 अगस्त तक खिलाड़ियों का निबंधन किया जाना था। जिले के अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग ले सकें इसके लिए निबंधन की तिथि बढ़ाई गई है। उपरोक्त बातों की जानकारी आज विभाग में नव पदस्थापित उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार ने दी।
विदित हो कि आशीष आनंद के दरभंगा स्थानांतरण के पश्चात भुवन कुमार को खेल विभाग का प्रभार दिया गया है, श्री कुमार ने बताया कि आज जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019 के आयोजन हेतु विभिन्न खेलों का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके अनुसार विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।
विभाग में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों का निबंधन फॉर्म प्राप्त किया जा रहा है।
24 अगस्त को निबंधन समाप्त होने के बाद 25 अगस्त को शारीरिक शिक्षकों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण रूप से सफल बनाने पर चर्चा की जाएगी।
26 अगस्त 2019 को जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री कृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम बेगूसराय में होगा। इस दिन इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो, बैडमिंटन एवं भारोत्तोलन का खेल होगा एवं आउटडोर खेल में गांधी स्टेडियम में 12:00 बजे से फुटबॉल, बालिका वॉलीबॉल अंडर-14,17,19 दिनांक 27 अगस्त को श्री कृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में, कराटे और बूसू एवं गांधी स्टेडियम बेगूसराय में कबड्डी अंडर-14,17,19 बालिका, खो-खो, एथलेटिक्स अंडर-14,17,19 बालक बालिका, 100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर,एवं जंपिंग इवेंट, दिनांक 28 अगस्त को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में कबड्डी अंडर-14,17 एवं 19 बालक, वॉलीबॉल बालक अंडर-14,17,19, कुश्ती,एथेलेटिक्स का शेश सभी खेल, 30 अगस्त को सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल बेगूसराय में 11:00 बजे से बास्केटबॉल, रिफायनरी टाउनशिप स्टेडियम बेगूसराय में क्रिकेट का आयोजन 8:00 बजे पूर्वाहन से, दिनांक 1सितंबर को क्रिकेट-14 बालक एवं हैंडबॉल 3 सितंबर को क्रिकेट-17 बालक एवं 4 सितंबर को अंडर-19 बालक क्रिकेट बालक का आयोजन होगा।
उपरोक्त जानकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार ने दी है।