बिहार-भोजपुर(अगीआव) ::-
बबलू कुमार-
20 अगस्त 2019
मंगलवार
आज भोजपुर जिले के अगिआंव प्रखंड के बड़गांव गांव में शहीद कॉमरेड सतीश यादव के चौथे शहादत दिवस पर सैकड़ों मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान, महिलाओं ने अपने कॉमरेड को याद किया और उनके सपनों को मंज़िल पर पहुंचाने का संकल्प लिया।
भोजपुर जिला प्रशासन ने पूर्व घोषित संकल्प दिवस को नही होने देने के लिए पूरे क्षेत्र में 144 धारा लागू किया था। लेकिन जनता ने चुनौती स्वीकार किया और गांव-गांव से हाथों में लाल झंडा लिए शहीद सतीश यादव शहीद स्थल बड़गांव की ओर कूच किया और अपने साथी के याद में संकल्प सभा किया।
सभा को भाकपा – माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य मनोज मंज़िल, राजू यादव, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया।
उन्होंने ने कहा कि देश मे आज आपात काल जैसा माहौल बना हुआ है। एकतरफ काश्मीर में धारा 370 के नाम पर कश्मीरी जनता के अधिकारों को समाप्त कर, कर्फ्यू लगा हुआ है। दूसरी तरफ अपने नेता के याद में शहादत दिवस मनाने पर 144 लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार के संरक्षण के कारण सामंती – साम्प्रदायिक – अपराधी ताकतों का मनोबल बढ़ा हुआ है और सरकार बड़गांव में 144 धारा लगाकर शहीद कॉमरेड सतीश यादव के हत्यारा रिंकूँ सिंह मुखिया को संरक्षण दे रही है। अगर जिला प्रसाशन चाहती है कि बड़गांव में शांति हो तो सबसे पहले कॉमरेड सतीश यादव के हत्यारों को सज़ा दें।

सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि आज देश मे मंदी की स्थित बनी हुई है और भाजपा धारा 370 और राममंदिर के नाम पर राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा में यूएपीए, आर टी आई बिल में संशोधन कर, धारा 370 को बदल कर सविधान को ही खत्म करने की कोशिश कर रही है।
वही सभा को तरारी विधानसभा के माले विधायक सुदामा प्रसाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे भोजपुर में सुखाड़ व उतरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। हमारे किसान इस स्थिती से डरे हुए हैं। बटाईदार किसानों को सरकार पहचान पत्र दें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और हमारे शहीद कॉमरेड सतीश यादव का सपना भी यही था। इसके लिए लड़ाई लड़ना हीं सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सभा में भाकपा – माले जिला सचिव जवाहर लाल सिंह, अगिआंव प्रखंड सचिव रघुवर पासवान, गड़हनी प्रखंड सचिव नवीन कुमार, दसई राम नागेंद्र साव, नागेंद्र यादव, जयकुमार यादव, बुलेटन पासवान, भोला यादव, चीना राम, बड़गाँव पंचायत के मुखिया बिनोद चौधरी , पंचायत समिति सदस्य चंद्रधन राय, सरपंच रामानंद सिंह ,माले नेता अंजय मेहता सहित कई नेता मौजूद थे।