बेगूसराय ::-
विजय श्री ::-
20 अगस्त 2019
मंगलवार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिष द की सदस्यता अभियान आज जी डी कॉलेज में शुभारंभ हो गया। सदस्यता अभियान का उद्घाटन करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि पूरे देश में आज से सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। जो 5 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 50 लाख सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में है।
9 जुलाई 1949 को इसकी स्थापना हुई थी। आज ज्ञान, शील, एकता के मूल मंत्र पर काम करने वाले स्वामी विवेकानंद को अपने आदर्श मानने वाले, अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा एवं भारत को विश्व गुरु बनाने, कॉलेज को लेकर काम करने वाले छात्र संगठन जो किसी व्यक्ति, किसी पार्टी के लिए काम नहीं करती है। बल्कि इसका मुख्य लक्ष्य भारत माता को परम वैभव पहुंचाना है।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने कहा देश हित एवं छात्र हित में करने वाले करने वाली एकमात्र संगठन है। जो कि 365 दिन कॉलेज कैंपस में सक्रिय रह कर छात्रों के अधिकार को लेकर सालों भर संघर्ष करती रहती है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गौरवशाली इतिहास रहा है। आज संगठन से निकलकर इसके सदस्य देश के महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे हैं।
इस मौके पर जीडी कॉलेज अध्यक्ष दिव्यम कुमार, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, जीडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष बंटी गौतम, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार, एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष आजाद कुमार, नगर सह मंत्री नीतीश कुमार, शंकर, कृष्णा कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार, घनश्याम कुमार, अमित कुमार, अभिजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

