Thu. Apr 24th, 2025

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू :: अंजनी कुमार सिंह भी लड़ेंगे चुनाव

बेगूसराय ::–

विजय श्री :-

13 अगस्त 2019

     मंगलवार

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव के लिए उम्मीदवार अपनी गोलबंदी शुरू कर दिये है। उम्मीदवारी को लेकर विभिन्न संगठनों और क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों से संपर्क कर, अपने पक्ष में लाने की कोशिश हो रही है। कई उम्मीदवार गांव में घूम-घूम कर अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी पेश करने लगे हैं।

इसी सिलसिले में आज शिक्षित युवाओं, स्नातक, स्नातकोत्तर योग्यताधारी व्यक्ति की हालत बदतर है। इनके पास आंसू बहाने के अलावा कोई विकल्प नहीं। आज ये योग्यताधारी आटो चालक, झाड़ू लगाने, सेविका सहायिका बनने, और सर्वाधिक संख्या में बेरोजगारी का शिकार बनने को अभिशप्त है। ये बातें प्रमंडलीय स्नातक महासभा की पहली बैठक में अंजनी कुमार सिंह ने कही। बैठक में सर्वसम्मति से अंजनी कुमार सिंह को दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया।

स्थानीय गांधी स्टेडियम में हुई इस बैठक में स्नातक महासभा के मंच की आवश्यकता को विस्तार से परिभाषित करते हुए अंजनी सिंह ने कहा कि स्नातक महासभा ऐसे सर्वशिक्षित योग्य लोगों की दुखों, समस्याओं की आवाज बनकर उनके हक, अधिकार के संघर्ष को अपना लक्ष्य बना कर जन अभियान शुरू करेगा।

बैठक को बेगूसराय जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के महासचिव मुकेश प्रियदर्शी, शिक्षक नेता लक्षमण कुमार, अमृत कुमार, राहुल कुमार, किसान नेता मनोहर सिंह, टावर कामगार यूनियन के जिला सचिव उदय कुमार सिंह, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका नेत्री इंदिरा देवी, रेखा देवी, आटो चालक संघ नेता पंकज कुमार सिंह, अमरदीप कुमार सिंह, केके चौधरी, विपिन कुमार सिंह, पिंटू सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।

इस बैठक में स्नातक मतदाता बनाने, जन अभियान चलाने और स्नातक महासभा को प्रखंड एवं अनुमंडल और जिला स्तरीय कन्वेंशन का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता गणेश दत ईश्वर ने की जबकि संचालन पंकज कुमार ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed