वीरपुर : बेगूसराय :-
धर्मेंद्र कुमार :-
13 अगस्त 2019
मंगलवार
वीरपुर प्रखंड के गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन मे बीते सोमवार की संध्या मे अचानक आयी आंधी तूफान से पेड़ की चपेट मे आने से एक बारह वर्षीय बालक गंभीर से जख्मी हो गया, जख्मी बालक को ग्रामीणो ने तुरंत बरौनी के लाइफ लाइन हास्पीटल मे भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत आज मंगलवार को हो गयी।
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के परिजनो एवं ग्रामीणो ने बताया कि सोमवार की संध्या छह बजे गेन्हरपुर वार्ड संख्या तीन निवासी दिलीप साह का बारह वर्षीय पुत्र यशवंत कुमार अपने साईकिल से उतर दिशा खेत देखने के लिए जा रहा था कि अचानक गेनहरपुर गोरियारी बाधं स्थित राम गुलाम साह के घर के समीप बाधं किनारे पेड़ अचानक उसके सिर पर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनो ने बरौनी के लाइफ लाइन हास्पीटल मे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। उक्त घटना से पूरे गेनहरपुर गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक की माता इंदू देवी समेत परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।