Thu. Apr 24th, 2025

स्टेशन रोड बेगूसराय में गठन किया गया “नागरिक सुरक्षा समिति स्टेशन रोड”

बेगूसराय ::-

◆स्टेशन रोड में आमने सामने हर घर रंगा जाएगा एक रंग में, ग्रीन रोड – क्लीन रोड जल्द तैयार होगा

विजय श्री :-

12 अगस्त 2019
सोमवार

आज स्टेशन रोड में बढ़ती चोरी और छिनतई की घटना के खिलाफ स्टेशन रोड के व्यवसाई, बुद्धिजीवी एवं मोहल्ला वासी की बैठक रामनिवास सिंह की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में उपस्थित लोगों ने चोरी और छिनतई की घटना के खिलाफ रोष प्रकट किया। स्टेशन रोड को अपराध मुक्त एवं स्वच्छ स्टेशन रोड बनाने का निर्णय लिया गया। स्टेशन रोड के प्रत्येक घर के आगे एक बल्ब लगा कर मुहल्ला को प्रकाशमय करने का निर्णय लिया गया। साथ ही CCTV कैमरा से अपराध पर निगरानी किया जाएगा।

इस बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से नागरिक सुरक्षा समिति स्टेशन रोड कमेटी का गठन किया। जिसमें संरक्षक मंडल में प्रकाश कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, डॉ राधास्वामी, मोहम्मद हैदर अली, प्रमोद महतो को बनाया गया।
जबकि अध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार, लाल बहादुर, सचिव पद पर सुभाष कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी आलोक कुमार मुन्ना, संयोजक रोशन कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, उप सचिव के पद पर संतोष प्रधान, राजेश कुमार, आशीष कुमार सहित 11 सदस्यी कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इस बैठक में विकास कुमार, चितरंजन कुमार, धनु, श्याम कुमार, श्याम अग्रवाल, पिंटू, सुधीर कुमार सिंह, पवन कुमार सहित बहुत सारे व्यवसाई उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का संचालन लाल बहादुर ने किया। बैठक के अंत में स्टेशन रोड के प्रमुख व्यवसाई नरेश शाह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed