Thu. Apr 24th, 2025

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल व विधि व्यवस्था का जायजा लिया

बिहार-भोजपुर(आरा)

बबलू कुमार–

12 अगस्त 2019

    सोमवार

अगामी 17 अगस्त को बिंदगावां गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया।

उन्होंने विधि व्यवस्था से संबंधित कई पहलुओं पर विचार विमर्श किया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने अतिथियों के आगमन तथा उनके बैठने एवं खाने-पीने के स्थल की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रतिमा का अनावरण, हॉस्पिटल का शिलान्यास, हेलीपैड, प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था, कारकेड की व्यवस्था आदि कई पहलुओं पर विचार-विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को फुलप्रूफ व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार नीरज कुमार तथा माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार शैलेश कुमार ने भी कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया।

इस क्रम में माननीय मंत्रीद्वय ने विधान पार्षद संजय कुमार सिंह से विचार-विमर्श कर कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी प्राप्त की। मंत्रीद्वय ने गांव के स्थानीय मंदिर में माथा टेका तथा आम जनता की खुशहाली एवं शांति की कामना की।

इस अवसर पर नगर आयुक्त धीरेंद्र पासवान, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पंकज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मुकेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed