Thu. Apr 24th, 2025

उमड़ी कांवरियों का जनसैलाब :: अंतिम सोमवारी की पुर्व संध्या पर लाखों शिव भक्तों ने जल उठा, चले बाबा नगरिया

बछवाड़ा (बेगूसराय):~

राकेश कु०यादव:~

11 अगस्त 2019
रविवार

सावन के अंतिम सोमवारी की पुर्व संध्या पर लाखों कांवरियों एवं शिव भक्तों का जनसैलाब रविवार को नारेपुर झमटिया गंगा घाट पर देखने को मिला।

सावन मास के प्रत्येक सोमवारी पर रविवार से हीं लाखों-लाख शिव भक्तों की भीड़ गंगा तट पर देखने को मिलती है। मगर सावन के अंतिम सोमवारी की पुर्व संध्या पर बछवाडा़ के लगभग पांच किलोमीटर की परिधि में सर्वाधिक विशेष भीड़ मीनी सुल्तानगंज का दृश्य उत्पन्न कर देता है।

कांवरियों का जन सैलाब गंगा जल लेते हुए

रविवार की सुबह से ही बछवाड़ा की सडकें कांवरियों से पटा रहा और चहुओर बोलबम के उद्घोष करते कांवरिया ही नजर आ रहे थे। शाम होते-होते बछवाड़ा की सडकों एवं झमटिया धाम गंगा घाट पर कांवरियों की बाढ़ सी आ गई। रविवार की सुबह से लेकर पूरी रात तक लाखों की संख्या में कांवरियों ने झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान कर जल लेकर पूजापाठ करते हुए विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव पर जलार्पण करने के लिए गये।

वहीं दूसरी तरफ कांवरियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी अपने स्तर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था। भीड़ पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे और पुलिस कंट्रोल रूम बनाये गये थे। कांवरियों कि सुरक्षा के लिए तेघड़ा डीएसपी आशीष आंन्नद, एसडीओ डॉ निशांत, डीसीएलआर अनिल कुमार आर्या, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, बीडीओ डॉ विमल कुमार, सीओ सुरजकांत, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के अगुवाई में बछवाड़ा थाना के साथ-साथ मंसूरचक, तेघड़ा, भगवानपुर, बरौनी और फुलवरिया थाना की पुलिस समेत सैकड़ों की संख्या में बेगूसराय से पुलिस बल मंगवाए गए थे।

गंगा जल लेकर बिभिन्न शिवालयों में जाते भक्त

वहीं स्थानीय ग्राम रक्षा दल के सदस्य एवं स्थानीय समाजसेवी एवं कई अलग-अलग संस्थाओं के कार्यकर्ता भी कांवरियों के सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर थे। कांवरियों की भीड़ के कारण दलसिंहसराय से लेकर बछवाड़ा प्रखंड के रानी-तीन पंचायत तक एनएच-28 पर वाहनों पर आवागमन भी प्रभावित रहा और रफ्तार एकदम से धीमी रही। वहीं बछवाड़ा झमटिया धाम से लेकर विभिन्न शिवालयों को जाने वाले हरेक सडकों पर कांवरियों को विभिन्न सुविधा मुहैया करवाने के लिए स्थानीय लोगों ने पंडाल भी बनाये थे।

जहाँ कांवरियों को मुफ्त पानी, दवा, जूस, फल एवं अन्य किसी भी प्रकार के वांछित मदद कर रहे थे। वहीं कांवरियों के मनोरंजन के लिए झमटिया धाम समेत प्रखंड क्षेत्र में कई अलग-अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed