बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
11 अगस्त 2019
रविवार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक लोहियानगर में जिला प्रमुख विजेंदर कुमार के आवास पर की गई।
इस बैठक में सेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम की समीक्षा, कॉलेज इकाई गठन एवम सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गयी।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि एक अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक पूरे देश मे सेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम चलाया गया। बेगूसराय के 100 हाई स्कूल एवम 10 +2 हाई स्कूल, सभी डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज आईटीई में अभियान चलाया गया एवम कॉलेज इकाई बनाई गई। इसमे सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी, सिर्फ कागज पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा चल रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सिर्फ निरक्षण स्कूल का कर रहे हैं। शिक्षा सुधार को लेकर कोई ठोस पहल नही कर रहे।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने कहा की जिला के आला शिक्षा अधिकारी जांच एवम निरीक्षण के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। वहीं पर ग्रामीण एवं शहरी स्कूल के साथ भेदभाव किया जा रहा है। ग्रामीण स्कूल में शिक्षक कम है, छात्र अधिक है एवम शहरी में छात्र कम है, शिक्षक अधिक है। साथ ही ग्रामीण स्कूल को सभी सरकारी सुबिधा, बहुत से हाई स्कूल को टेन +2 में नामांकन तो हो रहा लेकिन पढ़ाई नही हो रहा। भवन की काफी कमी है। सभी समस्या को जमा करके जिला पदाधिकारी को मांग पत्र दिया जायेगा और चरणवद्ध आंदोलन किया जाएगा।
नगर मंत्री शिवम कुमार ने कहा कि कॉलेज में नए सत्र में सुचारू रुप से वर्ग चले इसको लेकर कॉलेज प्रशासन पर दबाब बनायेगा तथा छात्रों व अभिभावकों के पास जाकर कॉलेज चलने की अपील करेगी। साथ ही पूरे जिले में सदयस्ता अभियान 20 अगस्त से चलाने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर आज़ाद कुमार, दिव्यम कुमार, आर्यन कुमार, साकेत कुमार,सुमित कुमार, प्रिंस कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, गुलशन कुमार, रविशंकर कुमार मौजूद थे।