Thu. Apr 24th, 2025

तिथि भोज का आयोजन कर पेश किया मिसाल :: स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले बच्चों ने जतायी खुशी

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

10 अगस्त 2019
शनिवार

समाज में कुछ ऐसे भी काम होते हैं। जो मिसाल के रूप में पेश किए जाते हैं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर वर्षों से मुहिम चलाने वाले, अब बच्चों के बीच स्वादिष्ट व्यंजन के रूप में तिथि भोज का आयोजन कर बच्चे को तृप्त करने का कार्य किया।

आज प्राथमिक विद्यालय रतनपुर (पुराना) में तिथि भोजन का आयोजन किया गया। मध्याह्न भोजन के मेन्यू से हटकर बच्चों ने पूरी-सब्जी-जलेबी-रसगुल्ले का स्वाद चखा, तो वे खुश हो गए। बच्चों ने जी भर के स्वादिष्ट व्यंजन का मजा लिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि तिथि भोजन का खर्च जिले के सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले, पर्यावरण संरक्षण को लेकर तरह-तरह के वर्षों से मुहिम चलाने वाले अमित जायसवाल ने उठाया। उन्होंने बताया कि अमित जायसवाल अपने जन्मदिन के अवसर पर ऐसे नेक कार्य करने को ठानी।

तिथि भोज है क्या?

सरकारी स्कूलों में तिथि भोजन योजना की शुरुआत सरकार की एक बेहतर पहल है। यह समाज को विद्यालय से जोड़ने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना है। आप खुशी के मौके पर शादी-विवाह, जन्मदिन, मुंडन, जनेऊ आदि शुभ अवसर पर सरकारी स्कूल के बच्चों को अपने खर्च पर स्वादिष्ट भोजन कराने को तिथि भोज कहते हैं।

तिथि भोज का आनंद लेते बच्चे और शिक्षक

बेगूसराय के शिक्षा विभाग के प्रोग्राम पदाधिकारी ने शनिवार को रतनपुर प्राथमिक विद्यालय (पुराना) में आयोजित तिथि भोजन कार्यक्रम के अवसर शामिल हो तिथि भोज के बारे में प्रकाश डाला और ऐसे भोज का आयोजन कर सामाजिक स्तर पर आम लोगों को विद्यालय के प्रति जुड़ाव दर्शाता है।

उन्होंने अभिभावकों का विद्यालय के प्रति लगाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि समुदाय का सरकारी स्कूल से जुड़ाव होने से शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा। साथ ही बच्चों में सामाजिक सरोकार का बोध जागृत होगा।

राजकमल जी ने बच्चों को शिक्षाप्रद बात बताते हुए भविष्य में अच्छा इंसान बनने व देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया।

विद्यालय की ही छोटी बच्ची ने कार्यक्रम पदाधिकारी को एक गुलाब का पौधा उपहारस्वरूप भेंट किया।

संकुल समन्वयक श्याम किशोर झा ने बताया कि तिथि भोजन का आयोजन अमित जायसवाल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया है। मध्याह्न भोजन योजना के बीआरपी रामविलास महतो ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन के अलावे अन्य प्रकार का स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाना है।

तिथि भोजन के बाद बच्चे को पेंसिल, कलम उपहार में देते हुए अतिथि

तिथि भोजन से इतर सभी बच्चों को उपहारस्वरूप कॉपी व पेंसिल भेंट किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय रतनपुर (पुराना) के प्रांगण में शरीफा का पौधा राजकमल जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सबों ने मिलकर लगाया।

पूरे कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिन्हा, शिक्षक किशोर सिंह, मो मुजम्मिल, किरण कुमारी, संकुल समन्वयक श्याम किशोर, संकुल संचालक संजय कुमार, प्रखंड मिड डे मील प्रभारी बिपुल व राजीव कुमार, मिंटू, सुमित गौतम, अभिमन्यु समेत अन्य का योगदान रहा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed