बिहार- भोजपुर (आरा) ::–
बबलू कुमार :: –
10 अगस्त 2019
शनिवार
जल-जीवन-हरियाली योजना के जागरूकता अभियान के लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था कर्मन टोला अवस्थित मोतीमहल सिनेमा हॉल में किया गया। विदित हो कि जल जीवन हरियाली योजना के जागरूकता अभियान का शुभारंभ 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर पटना स्थित बापू सभागार पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय मोतीमहल सिनेमा हॉल में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित तमाम अधिकारियों, कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में भाग लेनेवाले तमाम अधिकारियों, जीविका दीदियों, कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों में भारी उत्साह देखने को मिला। लोग समय से पूर्व ही आकर अपने अपने सीट पर स्थान ग्रहण कर लिए थे।
मुख्यमंत्री बिहार के उद्बोधन के साथ ही तमाम हॉल में शांति कायम हो गई तथा लोग मुख्यमंत्री द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में बतलाए जा रहे कार्यों के बारे में बड़ी ही उत्सुकता एवं धैर्य से सुना एवं समझा।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाने का आह्वान किया तथा लगाए गए पेड़ को सुरक्षा प्रदान करने तथा उसे विकसित करने हेतु प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु लोगों को वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता है। साथ ही इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक एवं प्रेरित करने की आवश्यकता है।
जल संरक्षण के लिए तालाब ,पोखर, पईन, का जीर्णोद्धार करने तथा उसके चारों तरफ पेड़ लगाने को कहा। उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग एवं सोख्ता बनाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि भूगर्भ जल एवं सतही जल का संरक्षण हो। इस अवसर पर हॉल पूरा भरा हुआ था तथा लोग धैर्य, संयम, एवं शांति के साथ पूरे कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। उपस्थित लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बतलाए गए मार्ग का अनुसरण करने तथा उसके अनुरूप कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।