छपरा ::–
पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक फलदार पेड़ लगावे – अमरेंद्र
चंद्र प्रकाश राज ::-
9 अगस्त 2019
शुक्रवार
पर्यावरण के प्रति पढ़ रही जागरूकता शुभ संकेत दे रही है। आमजनों में पर्यावरण के प्रति सजग और जागृत होना अति आवश्यक है। अगर हम अभी से ही पर्यावरण के प्रति सचेत हो जाएंगे तो आने वाला पीढ़ी जल संकट से लेकर इससे संबंधित आपदा से बच सकेंगे।
इसी सिलसिले में आज रोटरी क्लब छपरा द्वारा प्रभुनाथ नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर वकील राकेश सिंह ने लगाए गए वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में रोटरी सचिव रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
इस अवसर पर रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, रोटेरियन हिमांशु कुमार, रोटेरियन सुमेश कुमार, रोट्रेक्टर आजाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गौरतलब है कि सरकार ने ग्रीन एरिया बढ़ाने को लेकर बड़े पैमाने पर सुबे में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं। इसमें रोटरी क्लब भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है।