वीरपुर : बेगूसराय ::-
धर्मेंद्र कुमार ::-
9 अगस्त 2019
शुक्रवार
आज शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय वीरपुर के मीटिंग हाल मे आंगनबाड़ी सेविकाओ को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुई।
प्रशिक्षक सह ट्रेनर एल एस कुमारी इंदु एवं डाटा आपरेटर भावना कुमारी के द्वारा आपदा प्रबंधन एवं त्वरित राहत कार्य से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी सेविकाओ को दी गई।
ट्रेनर ने बाढ से पुर्व तैयारी एवं बाढ के समय राहत कार्य के विभिन्न पहलुओ पर भी प्रमुखता से अपनी बातो को रखी। साथ ही आंगनबाड़ी सेविका की भूमिका पर भी चर्चा की गयी।
इस प्रशिक्षण मे वीरपुर पुर्वी, वीरपुर पश्चिमी पंचायत एवं गेन्हरपुर पंचायत की सेविकाओ ने प्रशिक्षण शिविर मे हिस्सा लिया।
इस मौके पर सेविका अलका कुमारी, नीतू जायसवाल समेत कई सेविका उपस्थित थी।