Thu. Apr 24th, 2025

माध्यमिक शिक्षक संघ, नगर इकाई ने उप विकास आयुक्त पर लगाया झूठे आश्वासन का आरोप, दिया धरना

बेगूसराय ::-

विजय श्री :-

07 अगस्त 2019
बुधवार

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के माध्यमिक शिक्षकों के भूख हड़ताल 03 अगस्त से स्थानांतरण सहित अन्य मांगों के समर्थन में, कल 6 अगस्त को बेगूसराय सांसद की पहल और उनके प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर की उपस्थिति में उप विकास आयुक्त बेगूसराय तथा अनुमंडल पदाधिकारी ने शिक्षकों को झूठा आश्वासन देकर भूख हड़ताल तुड़वाया था।

इसके खिलाफ आज भी माध्यमिक शिक्षक धरना स्थल पर जमे हुए हैं। जिन्हें जिले के मध्य विद्यालय के शिक्षक संगठनों का समर्थन मिला। यह धरना कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा।

इस संदर्भ में नगर सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि कल उप विकास आयुक्त तथा अनुमंडल पदाधिकारी ने मीडिया तथा मध्यस्थ के सामने कहा कि जिला परिषद नियोजन इकाई की बैठक 8 अगस्त को 12 बजे से, आवेदित शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा उस बैठक का पत्र 01 घण्टे में जारी किया जा रहा है। जिसे अभी तक जारी नही किया गया है। जो इन पदाधिकारियों के झूठे आश्वासन को दर्शाता है। यह चिंतनीय और निंदनीय है।

धरना स्थल पर बैठे शिक्षक

सीनेट सदस्य सह शिक्षक चंदन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ने झूठा आश्वासन देकर शिक्षकों की भूख हड़ताल तुरवाई है।

जिससे शिक्षा और समस्त शिक्षक समाज अपमानित हुआ है। इसे किसी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा।

शिक्षिका बेनुजा कुमारी ने कहा कि उप विकास आयुक्त और शिक्षा विभाग के इस कुकृत्यों के खिलाफ हमलोग न्याय के लिए माननीय हाई कोर्ट का दरवाजा खट-खटाएँगे, लेकिन शिक्षकों को अपने मूल अधिकारों से वंचित नहीं होने देंगे तथा किसी को इसपर गंदी राजनीति करने नही देंगे।जो उन्हें शिक्षक नियमावली के द्वारा प्रदान किया गया है।

मो शाहिद इकबाल ने कहा कि इस वादाखिलाफी के लिए जिला प्रशासन को पत्र दिया गया है। हमलोग अपनी मांगों की पूर्ति तक कल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कल तक धरने पर बैठे रहेंगे। कल के बाद हमलोग कोर्ट की सरण में जावेंगे, क्योंकि ये विधान परिषद और उच्च पदाधिकारियों के आदेश की अवमानना का मामला बनता है।

इस अवसर पर शिक्षक नेता नवीन कुमार नवीन, अनिल चौधरी, राजीव कुमार, बिपिन कुमार, संजीव कुमार, सुधा कुमारी, शिक्षक नेता डॉ चंद्रपुनिता, चंद्रकांत सिंह, राजीव कुमार सिंह, रामकल्याण पासवान, साकेत सुमन, उप महापौर राजीव रंजन सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed