Thu. Apr 24th, 2025

श्री कृष्णाषटमी मेला मे जुआ खेलने पर प्रतिबंध :: थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक

वीरपुर : बेगूसराय ::-

धर्मेंद्र कुमार :-

6 अगस्त 2019 (मंगलवार)

आगामी पर्वों को लेकर आज  बीरपुर प्रखंड परिसर में  शांति समिति  की बैठक बुलाई गई।  जिसमें बकरीद, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्णाषटमी मेला को लेकर चर्चा की गई।

वीरपुर थाना परिसर मे मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार ने की।

इस बैठक मे बकरीद, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्णाषटमी मेला को लेकर विचार विमर्श हुई।  बीडीओ अखिलेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अमर कुमार ने उक्त सभी पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाने की अपील उपस्थित सदस्यो से की।

उन्होंने कहा कि वीरपुर मे लगने वाले श्री कृष्णाषटमी मेला मे जुआ खेलने पर पुरी तरह रोक लगी रहेगी, इसका उल्लंघन करने वाले पूजा समिति पर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी। उन्होंने श्री कृष्णाषटमी मेला समिति के सदस्यो से लाइसेंस बनवाने की अपील की।

शांति समिति की बैठक में उपस्थित ग्रामवासी

इस मौके पर सीओ नवीन कुमार चौधरी, वीरपुर थाना के ए एस आई विनय कुमार सिंह, पुर्व प्रखंड प्रमुख मदन मोहन प्रसाद सिंह, जिला पार्षद सुल्ताना बेगम, मुखिया लाल बहादुर शर्मा, मोहम्मद मेराज अंसारी, पुर्व जिला पार्षद विपिन पासवान, जय-जय राम सहनी, जदयू नेता जुल्फिकार आलम, सरपंच संजय कुमार, राजद नेता अर्जुन यादव, वाल्मीकि यादव समेत कई जनप्रतिनिधि व बुध्दिजीवी तथा विभिन्न पुजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed