Thu. Apr 24th, 2025

गंगा वाया नदी में डूबने से दो लोगो की मौत

बछवाडा़ (बेगूसराय):~

राकेश कुमार यादव

5 अगस्त 2019

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दियारे इलाके में सोमवार की सुबह गंगा वाया नदी में डूबने से दो लोगो की मौत हो गयी। पहली घटना चमथा  गंगा घाट पर स्नान करने आये कांवरिया की डूबने से मौत हो गई।

सोमवार की सुबह जब गंगा वाया तट पर एक युवक की लाश ग्रामीणों  ने देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। लाश मिलने की खबर ग्रमीणों के द्वारा बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया गया। मृतक की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष परसुराम कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

वही मृत युवक की तलाशी लेने पर उसके पॉकेट से पहचान पत्र एवं जरूरी कागजात मिला, युवक कांवरिया की पहचान समस्तीपुर जिले के हरपुर भिंडी निवासी अठारह वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गयी। पॉकेट से मिले पहचान पत्र के आधार पर बछवाड़ा पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दिया।

मौके पर पहुंचे मृतक की माँ ने बताया कि उनका पुत्र मनीष कुमार गंगा स्नान हेतु अपने घर से रविवार को शिवालय के जलाभिषेक के लिए निकला था।

वही दूसरी घटना दादुपुर पंचायत के श्रवणटोल दियारे के मरगंग के किनारे से बछवाड़ा थाना की पुलिस ने करीब तीस वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है।

मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना के भरौल गांव निवासी बंदन ईश्वर के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि उक्त युवक विक्षिप्त था। घर से निकलकर घूमते- घूमते मरगंग नदी में चला गया जिस कारण डूबकर मौत हो गयी।

बछवाड़ा थाना की पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed