मंसूरचक(बेगूसराय) ::–
मिंटु झा ::-
04 अगस्त 2019
सामाजिक सद्भाव एवम समरसता को कायम रखने का सबसे बड़ा तरीका भक्ति एवं उपासना है। प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार में माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य शोभा यात्रा।
अध्यात्म से जुड़ाव सिर्फ ईश्वर की उपासना का ही एक साधन मात्र नहीं है बल्कि सामाजिक सद्भाव एवम समरसता को भी कायम रखने का सबसे बड़ा तरीका है। ये बातें रालोसपा की प्रांतीय नेत्री स्वीटी प्रिया ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार में माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मंसूरचक की सांस्कृतिक विरासत सूबे बिहार के लिए प्रेरक है। बात चाहे मूर्तिकला के क्षेत्र की हो या संगीत या फिर अभिनय।यहाँ के कलाकारों ने देशस्तर तक मे अपनी एक विशिष्ट छाप छोड़ी है।
रालोसपा नेत्री स्वीटी प्रिया, बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमिय कश्यप, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवम हरि झंडी दिखाकर शोभा यात्रा की विधिवत शुरुआत की।
अमिय कश्यप ने कहा कि जब जब देश मे अव्यवस्था का माहौल रहा है। अध्यात्म ने ही देश को सहारा दे यहाँ के गौरव को स्थापित करने का काम किया है।
इस अवसर पर 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा मंसूरचक से झमटिया धाम तक की पैदल शोभा यात्रा निकाली गई। पूरे शोभायात्रा के दौरान भक्तिमय तरानों से इलाका गूंजता रहा और युवा उस धुन पर थिरकते नज़र आये।
इस मौके पर एमके झा, अमित कुमार गुप्ता, गुरुदेव गुप्ता, केदार गुप्ता, पप्पू मालाकार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।