Thu. Apr 24th, 2025

जिला स्तरीय वन महोत्सव का भव्य एवं आकर्षक आयोजन

बिहार–भोजपुर(आरा)

बबलू कुमार–

03 अगस्त 2019

भोजपुर जिला स्तरीय वन महोत्सव का भव्य एवं आकर्षक आयोजन आरा सदर प्रखंड के पीरौटा अवस्थित शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में हुआ।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार विनोद कुमार सिंह ने रणबांकुरे बाबू वीर कुंवर सिंह एवं बाबू जगजीवन राम के त्याग, बलिदान एवं संघर्ष का स्मरण करते हुए भोजपुर की धरती को पवित्र बतलाया तथा इस पावन धरा को हरे- भरे पेड़ -पौधों से आच्छादित करने, प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने तथा उसे सुरक्षित एवं संरक्षित कर वृक्ष के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपने घरों में उद्यान एवं बागवानी विकसित करने तथा आधुनिक कृषि कार्य हेतु जैविक खाद एवं जैविक खेती को व्यवहारिक जीवन में प्रयोग करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने तथा भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की भांति ही भोजपुर की इस पवित्र धरा को हरा भरा बनाने हेतु वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने तथा नया वृक्ष लगाने, जल के दुरुपयोग को रोकने, तथा जल संरक्षण हेतु तकनीक अपनाने को कहा। आधुनिकीकरण के दौर में औद्योगिकरण शहरीकरण रेल मार्गों एवं सड़कों का बढ़ता जाल, आदि के कारण कृषि योग्य भूमि का सिकुड़ता क्षेत्रफल तथा वृक्षों की अंधाधुंध कटाई आदि के कारण पृथ्वी पर भूगर्भ जल स्तर गिरता जा रहा है तथा धरती की हरियाली खत्म होती जा रही है।

उन्होंने जल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। जिलाधिकारी ने मानव जीवन में वृक्षों की उपयोगिता तथा इसके महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में नए पौधे लगाने, उसे समुचित सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कर संवर्धित करने पल्लवित पुष्पित करने तथा एक वृक्ष के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

सभी वक्ताओं ने वन महोत्सव के समारोह पूर्वक आयोजन को सफल बतलाया तथा लोगों को जीवन में पेड़ लगाने तथा उसे विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। समारोह का उद्घाटन माननीय मंत्री विनोद कुमार सिंह, जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार तथा उपस्थित माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।

समारोह को अन्य लोगों के अलावा डीएफओ मिहिर कुमार झा, विधायक आरा नवाज आलम, विधायक जगदीशपुर राम विष्णु सिंह, लोहिया आरा नगर निगम कि मेयर ने संबोधित किया।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed