Thu. Apr 24th, 2025

प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा विशाल धरना

भगवानपुर(बेगूसराय) ::–

राजीव कु.”नयन” :-

03 अगस्त 2019

शिक्षकों की एकता आज देखने को मिली। जब आज शनिवार को शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा अपने मांगो पर विचार करने के लिए एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति भगवानपुर के अध्यक्ष मंडल सदस्य मो. रईस उद्रीन, संदीप कुमार, राम प्रवेश महतो ने संयुक्त रूप से किया। सभा का संचालन देवव्रत आर्य ने किया।

सभा को संवोदित करते हुए मो. रईस उद्रीन ने कहां कि विहार सरकार सरकारी स्कूलो की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करना चाहती है। हम शिक्षक उसके नापाक मंसूवे को सफल नही होने देगे।उन्होने इस सभा के माध्यम से सरकार से मांग कि शिक्षा के निजी करण बन्द करते हुए समान काम का समान वेतन तुरंत लागू करे।

मंडल अध्यक्ष सदस्य राम प्रवेश महतो ने कहा कि माननीय उच्च न्यालाय पटना द्वारा पारित न्यायदेश को उच्चतम न्यालाय ने फिजूल तथ्यो को देकर निरस्त कराया, लेकिन सभी शिक्षक एक जुटता के बल पर यह अधिकार लेकर रहेगे।

धरना में शामिल महिला शिक्षिका

टीपीएसएस के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि विहार सरकार के खिलाफ शिक्षक को गोलवंद करते हुए नियमित सेवा शर्त और अन्य सुविधा से कम कुछ भी स्वीकार नही होगा।

इस कार्यक्रम को संजय कुमार हिटलर, धमेन्द्र, प्रकाश रंजन राय, संजय कुमार, विजय कुमार, गणेश राम, प्रवीन कुमार, कैलाश साह आदि ने सम्बोधित किया।

इस मौके पर राम नारायण झा, विजय, मृत्युंजय पाठक, मघु कमारी, ललिता कुमारी, गीताजंली कुमारी, मघु कुमारी, रीता कुमारी, शीला कुमारी समेत सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed